सरकार का अब तक का सबसे बढिया फैसला क्योकी अग्निवीरो को लेकर केंद्र सरकार ने बहुत ही बडा फैसला लिया है , जिसमे BSF-CISF भर्तियो मे मिलेगा 10 प्रतिशत तक का आरक्षण जिसमे शारीरिक मानदंड मे छूट मिलेगी। पूर्व अग्निवीरो को CISF, BSF मे 10% आरक्षण पहले बैच को आयु सीमा मे 5 साल की छूट मिलेगी, फिजिकल टेस्ट नही देना होगा। आइए जानते है, कहा पर अब मिलेगा अग्नीवीरो को आरक्षण विस्तार सें।
Agniveer Good News
अग्निवीरो के लिए 2 साल बाद CISF, BSF ने पूर्व अग्निवीरो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया है, इसकी तैयारी भी शुरु कर दी गई है, BSF के डीजी और CISF डीजी ने जानकारी दी है, की 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने इसके लिए सूचना जारी की थी, जिसमे CAPF, असम राइफल्स, BSF, CRPF, ITBP, SSB & CISF मे 10% आरक्षण दिया जाएगा।
अग्निवीरो को आरक्षण से लाभ
इस योजना के अन्तर्गत 4 साल का अनुभव अग्निवीरो को मिला है, जिसमे उन्हे प्रशिक्षण प्राप्त है, वही ट्रेनिंग के बाद सिलेक्टेड अग्निवीरो को सीमा पर भी तैनात किया जाएगा। 2022 मे अग्निपथ स्कीम लान्च की गई थी, जिसमे 4 सालो के लिए कांट्रेक्ट पर भर्ती किया गया था, जिसमे उन्हे एक सिपाही की तरह फिर ट्रेनिंग दी गई है, वही चार साल बाद उनकी कार्यक्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। तथा इसी मेरिट के आधार पर 25 प्रतिशत लोगो को परमानेंट सर्विस दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत आफसर रैक के तौर पर होगी, वही साल मे दो बार रैली आयोजित की जाएगी।