Air Pollution News : सरकार की नई गाइडलाइन बसे, स्कूल, घर निर्माण सब कुछ बंद दफ्तरो की टाइमिंग बदली

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

Air Pollution News : भारत के कुछ राज्यो मे प्रत्येक वर्ष की तरह हमेशा नवम्बर से लेकर जनवरी तक भारी मात्रा मे प्रदुषण बढने की बात कही जाती है, जिसके बात दिल्ली जैसे बडे राज्यो मे यह पालुशन काफी ज्यादा चरम पर पहुच चुका है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने स्कूल सहित बहुत सी चीजो के लिए बडा अलर्ट भी जारी कर दिया है, वही अगर आप दिल्ली से है, तो इस जरुरी खबर को ध्यान दें जिसकी मदद से आपको दिल्ली मे समस्या का सामना न करना पडे आइए जानते है, विस्तार सें।

AIR POLLUTION NEWS
AIR POLLUTION NEWS

Air Pollution News

दिल्ली के स्कूलो मे मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके चलते खुले क्षेत्र मे होने वाली गतिविधियो पर रोक लगाई गई है, दिल्ली मे बढते वायु प्रदुषण के मद्देनजर प्राथमिक कक्षाए आनलाइन करने के निर्देश के बाद विभिन्न स्कूल छठी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रो की सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे है, जिन्हे आफलाइ कक्षाए करनी है। दिल्ली मे स्कूलो के लिए पूर्ण रुप से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, खुले क्षेत्र मे होने वाली गतिविधियो पर भी रोक लगा दी गई है। और इसी बीच 5वीं तक के स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिए जा चुके है।

दिल्ली वायु प्रदुषण

दिल्ली मे हवा जहरीली को चुकी है, जिसमे हरियाणा, यूपी और राजस्थान की बसो पर रोक लगाई गई है, और अमेरिकी सैटेलाइट से भी यह प्रदुषण स्पष्ठ तौर पर देखा गया है। जिसके चलते प्रदुषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार का बडा फैसला भी जारी किया जा चुका है, जिसमे सरकारी दफ्तरो की टाइमिंग मे बदलाव कर दिया गया है, जिसके बाद अलग अलग समय पर अब कुछ दफ्तर खुलेगे।

  • दिल्ली नगर निगम सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक
  • केंद्र सरकार सुबह 9 बजे से शाम 5.30 तक
  • दिल्ली सरकार सुबह 10 बजे से शाम 6.30 तक

दिल्ली मे जारी कि नई गाइडलाइन

दिल्ली मे BSE3 डीजल और पेट्रोल वाहन बैन रहेगे, जिसमे केवल जरुरी सामान सहित एंबुलेंस को छूट दी जाएगी। पडोसी राज्यो से दिल्ली मे डीजल बसे नही आ सकती है, BS6 बस, EV, CNG बसो को छूट रहेगी, इसकी निगरानी के लिए 84 टीम रहेगी। उलंघन करने पर 20 हजार का जुर्माना, कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन गतिविध पर पूरी तरह रोक, जिल्ली मे सरकारी निर्माण, सडक आदि के काम जारी रहेगे, ODD Even Formula लागू करने पर कोई चर्चा नही हुई। दिल्ली सरकार द्वारा बैठक मे कहा गया है, की अगर GRAP 4 की नौबत आती है, तो कृत्रिम बारिश और आफिस टाइम बदलने को लेकर आगे बढेगी सरकार।

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment