Amazon Jobs : अमेजन कम्पनी मे बम्पर हजारो पदो पर भर्तिया आने वाली है, ऐसे मे भारत के प्रत्येक राज्यो के युवाओ के लिए यह बहुत ही बडी खुशखबरी हो सकती है, क्योकी सरकार और अमेजन कम्पनी के बीच एक साझेदारी की गई है, जिसमे श्रम मंत्रालय के इस MOU के माध्यम से 20 लाख से ज्यादा नौकरिया दी जाएगी इसके लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा बहुत ही बडी खुशखबरी जारी की गई है, जिसमे प्राइवेट के इस कंम्पनी मे लाखो की संख्या मे मिलने वाले पदो की बात करे तो कई प्रकार की पात्रता वाले इसमे आवेदन करने के पात्र होगे आइए जानते है, इसके बारे मे विस्तार सें।
Amazon Jobs
विश्व की सबसे बडी ई कामर्स कम्पनी जिसमे विश्व भर मे लाखो लोग नौकरी करते है, ऐसे मे भारत मे अपने विस्तार को लेकर श्रम मंत्रालय औऱ अमेजन के बीच हुई एमओयू हस्ताक्षर मे 2025 तक इस कम्पनी मे 20 लाख नौकरी देने पर जोर देगी जिससे सरकार राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल के माध्यमे से नियुक्तियो पर जोर देगी और 33 लाख से ज्यादा नौकरी दिलाने वाले इस प्लेटफार्म से सभी खाली जगहो को भरने के लिए सही युवा मिलेगा जिसमे कुछ निम्न बिन्दुओ के माध्यम से यहा पर नौकरिया मिलेगी आइए जानते है।
अमेजन कम्पनी मे नौकरी
इस समझौते मे अमेजन ने केवल 2 वर्ष मे 20 लाख लोगो को नौकरी देना का ऐलान किया है, जिसको 2025 तक पूरा करना चाहती है, कम्पनी के तेजी से भारत मे बढ रहे कारोबार की वजह से भारत मे लोगो को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही साथ कम्पनी को भी ग्रोथ दिलाने मे सरकार मदद कर रही है, इसमे NCS पोर्टल के माध्यम से पोस्ट निकाली जाएगी और नियुक्तिया भी दी जाएगी। तथा Amazon मे नौकरी देने वाली कम्पनी के साथ माडल करियर सेंटर के अन्तर्गत नौकरी रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा सरकार द्वार इसमे दिव्यांगो और महिलाओ के लिए भी अवसर दिए जाने पर जोर दिया है।
अमेजन कम्पनी मे जाब्स के बारे मे
जैसा की आपको पता होगा अमेजन कम्पनी मे हजारो की संख्या मे पोस्ट के अन्तर्गत आती है, जिसमे कुछ एक्सपीरियंस और कुछ बिना एक्सपीरियंस युवाओ को रखा जाएगा, इसके लिए अधिकतर लोगो को मात्र 8वीं पास भी होगा तब भी नौकरी प्राप्त कर सकता है, कुछ पापुलर कैटेगरी वाली नौकरी जो Amazon मे सबसे ज्यादा पदो पर रहने वाली है, कुरियर डिलवरी ब्वाय के लाखो की संख्या मे पद खाली रहेगे जिसके साथ ही साथ कम्प्यूटर आपरेटर, कस्टमर केयर, वेयर हाउस पार्टनर जिसमे महिलाओ की ज्यादा नियुक्तिया भी दी जाएगी। अन्य सैकडो पोस्ट पर नियुक्तिया जारी की जाएगी।