August Sarkari Naukri : अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे मे सरकारी नौकरी की खोज करने वालो के लिए बडी खबर हो सकती है, क्योकी अगस्त महीने मे कई विभागो सरकारी पद जारी किए गए जिसमे पात्रता पूर्ण पाए जाने पर आप आवेदन करके नौकरी पा सकते है, और साथ ही साथ अन्य विभागो मे भी भर्तिया जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत उन्हे भी अगर आप आवेदन करने पात्र है, तो जरुर फार्म भरदे इसमे सभी प्रकार की योग्यता वालो के लिए भर्तिया जारी की गई है, महिला तथा पुरुष के साथ साथ अधिकतम 40 वर्ष की आयु वाले आवेदन कर सकते है।
August Sarkari Naukri
केंद्र सरकार द्वारा जारी इप्लॉट न्यू से तैयार किया है राज्यों में भी जो तमाम वैकेंसीज हैं उन सब की इंफॉर्मेशन यहां दी गई है। पहली बड़ी वैकेंसी देखने को मिल रही है नाबार्ड से यहां पर 102 पद है, असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए के लिए काफी लोगों को इसका इंतजार होता है योग्यता चाहिए ग्रेजुएशन मे 60% मार्क्स और कुछ अदर भी जैसे एग्रीकल्चर में या फाइनेंस में या अलग-अलग तरह के से इसमें ग्रेजुएशन में सब्जेक्ट भी कुछ-कुछ मांगे गए हैं। एज लिमिट है 21 से 30 साल प्लस एज लिमिट में कुछ कैटेगरी को छूट मिल है लास्ट डेट 15 अगस्त रखी गई है। आप इसके नाटिफिकेशन को नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाईट की मदद से फार्म भर सकते है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से यहां पर आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर यानी जेई के लिए वैकेंसी जारी कर दी है 7951 पद हैं और योग्यता हो चाहिए डिग्री या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एज लिमिट है 18 से 36 साल लास्ट डेट फॉर्म बढने के लिए 29th अगस्त रखी गई हैं, इसमे महिला तथा पुरुष दोनों अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा।
SSC से यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के लिए वैकेंसीज आ चुके हैं योग्यता 10+2 होना चाहिए एज लिमिट है 18 से 30 साल लास्ट डेट फॉर्म भरने के लिए 17 अगस्त अप्लाई कर सकते है।
अगली भर्ती LIC हाउसिंग फाइनेंस में यहां पर जूनियर असिस्टेंट की वैकेंसी है 200 टोटल पदो पर भर्तिया होनी है। ग्रेजुएशन मे 60% मार्क्स मतलब ग्रेजुएशन में 60% अंक होने चाहिए एज लिमिट है 21 से 28 साल प्लस एज लिमिट में कुछ छूट मिलती है अलग-अलग कैटेगरी को लास्ट डेट है 14 अगस्त और फी 800 लगेगा काफी ज्यादा है तो ऑनलाइन फॉर्म भर जाएगा।
अगली वैकेंसी उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन 99 पद है यहां पर उत्तराखंड एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी ये एग्जामिनेशन के लिए जो पद का नाम है यह है एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी युक्त ग्रेजुएशन एज लिमिट है 21 से 42 साल लास्ट परफॉर्म करने के लिए 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। सैलरी तो बेहतरीन होती है मेल फिल दोनों के लिए मौका है।
अगली वैकेंसी है झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में यहां पर 863 पद हैं यह झारखंड एसएससी कंबाइंड इंटरमीडिएट लेवल एग्जामिनेशन के लिए युक्त चाहिए 12th पास एज लिमिट है 18 से 35 साल पुरुषों के लिए और 18 से 38 साल महिलाओं के लिए लास्ट डेट रखी गई है 10 अगस्त ये रिओपन हुआ है अप्लाई फी ₹200 है।
इंडियन आर्मी शॉर्ट सर्विस कमीशन में यानी आर्मी में है और यहां पर 381 पद है जो देख रहे हैं, आप और इसके लिए योग्यता चाहिए डिग्री इन इंजीनियरिंग इन रिलेटेड ट्रेड में एज लिमिट है 20 से 27 साल लास्ट डेट है 14 अगस्त फी नहीं लगेगा और सैलरी बेहतरीन है लेकिन केवल अविवाहित महिला पुरुष ही अप्लाई कर पाएंगे।
इंडियन नेवी में यहां पर 741 पद है नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट और यहां पर योग्यता चाहिए 10+2 या आईटीआई या डिप्लोमा या बीएससी एज लिमिट है 18 से 30 साल लास्ट शाट फॉर्म होने के लिए 2 अगस्त फी 0 है, सैलरी 95,000 होगी।