Bag Less School : सरकार ने बदल दिया स्कूल का नियम अब स्कूलो मे बैग 10 दिन नही ले जाना होगा

देशभर मे स्कूली छात्रो के लिए बहुत ही खुशखबरी वाली खबर जारी की गई है, जिसमे अब साल मे स्कूली बच्चो को बिना बैग के स्कूल जा पाएगे आइए जानते है, विस्तार से ऐसा क्या नया नियम शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया जाने वाला है, और बैग लेस डे लाने की भी मंत्रालय की बडी तैयारी है, ऐसे मे देश के सभी स्कूली बच्चो को बैग का बोझ कुछ दिन कम होगा नई शिक्षा नीति के तहत इस नई योजना का शुरु करने की आस तेज हो चुकी है।

school bag day new rules
school bag day new rules

Bag Less School

मंत्रालय ने नई एजुकेशन पालिसी को 2020 मे शुरु किया गया था ऐसे मे शिक्षा मे इस नए बदलाव के बाद बहुत से अच्छे अनोखे नियम भी लागू किए गए है, जिसमे कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र को 10 दिन बिना बैग के स्कूल मे शामिल होना होगा। इसके लिए उस दिन छात्र स्थानीय स्कील के साथ साथ इंटर्नशिप भी करेगे, पारंपरिक स्कूल स्थिति से बाहर की अपडेट को भी परखेगे, अभी इसे पूर्ण रुप से लागू नही किया गया है, बल्कि पालिसी मे सुझाव माँगे जा रहे है।

बैग लेस स्कूल से लाभ

इस प्रक्रिया के साथ साथ बैग लेस डे को साल भर प्रोत्साहित किया जाएगा, उस दिन आर्ट, क्विज, स्पोर्ट, स्किल बेस्ड शिक्षा जैसे अन्य एक्टिविटी कराई जाएगी। बाहर की एक्टीविटी से ब्रेन मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पर्यटन, स्थलो का दौरा, आर्टिस्ट, शिल्पकारी, क्राफ्टिंग, गाव, तहसील, जिला या राज्य स्तर की संस्थानो का दौरा भी कराया जाएगा।

इन एक्टिविटी पर ज्यादा जोर

बैग लेस डे के दौरान छात्रो को अपने आस पास की जरुरत की चीजो का सर्वे करना होगा जिसमे कई बिन्दुओ पर बच्चो को परखा जाएगा उदाहरण के तौर पर – चैरिटी विजिट, पालतू जानवरो की देखभाल, बुक फेयर का आयोजन, पेड के नीचे बैठना, बायोगैस प्लांट, सोलर ऊर्जा वाले स्थानो को दौरा करना आदी शामिल है, यह सभी कुछ एनसीईआरटी गाइडलाइन के अन्तर्गत आती है।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment