Best Mileage Cars : मारुति की बहुत सी ऐसी कारे है, जिनके बारे मे जितना कम कहा जाए उतना कम है, क्योकी मारुति अपनी कारो को एवरेज के मुकाबले सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारो के साथ साथ मारुति का भरोसा होने की वजह से लोग इसे खुब खरीद भी रहे है, मारुति की जितनी भी कारे मार्केट मे उपलब्ध है, सब अपने अच्छे बजट के साथ साथ बढिया माइलेज व्यवस्था देती है, जिससे आज तक करोडो लोगो की पहली पसंद बनी हुई है।
Best Mileage Cars
देश की प्रमुख कम्पनियो मे से एक मारुत की सबसे पुरानी कारो की तुलना मे सबसे ज्यादा अल्टो 800 ही सबसे ज्यादा बढिया गाडियो मे से एक थी जिसके आज भी लाखो लोग दिवाने है, ऐसे ही बात करते है, कुछ अभी वर्तमान मे माइलेज के मामले मे पापुलर रहने वाली कारो के बारे मे जिसमे कमाल के फीचर्स के साथ साथ बढिया एवरेज और अन्य सुविधाओ से लैंस युक्त कारो की एक पूरी लिस्ट बताई गई है, जो क्यो खरीदनी चाहिए। तो नीचे एक एक करके पूरे लेख को ध्यान देते है।
Maruti Swift CNG Car
मारुति की अभी के समय मे सबसे जोरदार माइलेज देने वाली कारो मे सबसे पहले नम्बर पर आती है, मारुति की स्विफ्ट कार जो 6 लाख से शुरु होती है, जिसमे अभी हाल ही मे 2024 माडल मे सीएनजी युक्त कार को भी लान्च कर दिया है, जिसका नया लुक काफी ज्यादा आकर्षक दिखाई भी दे रहा है, जिसमे आप कई अन्य माडल भी पा सकते है, और इसमे मिलने वाली एवरेज जो कम्पनी की तरफ से जारी की गई है, वह है, 32 लीटर प्रति लीटर का इस कार के करोडो चाहने वाले है।
Maruti Wagonr Car
स्विफ्ट के बाद वैगानार सबसे ज्याद माइलेज देने वाली कारो मे से एक है, जिसमे कार के फीचर्स के साथ साथ अन्य कई संसाधन और अच्छे माइलेज से भरपूर फिट बैठती है, ,इस कार को सुरक्षा के मामले मे बढिया रेटिंग मिली है, और साथ ही साथ 30 का माइलेज कम्पनी द्वारा जारी किया गया है, जिसके बाद इस कार के भी करोडो चाहने वाले है, ,जो इसे खरीदना पसंद करते है, खैर अभी हाल ही मे नया माडल फिर से जारी किया गया है। यह कार भी आपको 5 लाख से शुरुआती कीमत से मिल सकती है।
Maruti Spresso Car
मारुति की यह कार भी छोटे घर और बजट वाले लोगो को लिए काफी पापुलर हो रही है, क्योकी यह कार 5.90 लाख से शुरु होती है, सभी अन्य कारो के मुकाबले इसमे भी वही फीचर्स मिलते है, पर यह कार थोडी अन्य प्रकार से छोटी दिखती जरुरी है, पर इसमे भी उतने लोग बैठ सकते है, जितना स्विफ्ट, वैगानार मे तथा कार मे अधिकतर वही फीचर्स मिलते है, तथा माइलेज भी इसका 25 के ऊपर बताया गया है।