Bijli Bill New Rate : बिजली बिल वालो को एक बहुत ही बडा झटका लगने वाला है, क्योकी वर्तमान समय मे बिना बिजली के सब कुछ रुक सा जाता है, जिसको देखते हुए सरकार कई प्रकार से बिजली बनाने पर काम कर रही है, पर बिजली के बिल को लेकर अब उपभोक्ताओ को बडा झटका लगने वाला है, नए रेट मे बढोत्तरी की गई है, आइए जानते है, बढे हुए रेट के बारे मे विस्तार से बडी खबरे।
Bijli Bill New Rate
राजस्थान ऊर्जा विभाग ने जुलाई माह मे बिजली के बिल को बढाने की योजना बनाई है, जिसमे 61 पैसे अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज को भी जोडकर अब प्रति युनिट बिजली का बिल लिया जाएगा। ऊर्जा विभाग ने बिजली के बिल मे अब अतिरिक्त फ्यूल चार्ज लगाकर लोगो को बिल भेजेगी। वही 200 यूनिट फ्री बिजली पाने वाले उपभोक्ताओ की भी छूट बंद कर दी गई है। अभी केवल 8 लाख लोगो को फ्यूल सरचार्ज लगाकर बिजली का बिल भेजा गया है। एक मोटे अनुमान के मुताबिक इससे मासिक बिल में 100 से 900 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बिजली बिल के रेट मे बढोत्तरी
बिजली बिल के रेट मे बढोत्तरी की बात करे तो प्रति यूनिट मानलो अभी तक आपका मासिक बिजली खर्च 300 यूनिट था जिसके लिए पहले से प्रति यूनिट का जितना शुल्क लिया जाता था, अब उसी मे प्रति यूनिट मे 61 पैसे की बढोत्तरी की गई है, जिसके बाद रेट मे 100 से 900 रुपये अधिक देने पडेगे, ऐसे मे यह बहुत बडी झटका लगा है।
बिजली बिल को लेकर बडे बदलाव
- बिल ज्यादा रकम के नहीं आएंगे,
- छोटे बिल आने से उपभोक्ताओं को भुगतान करने में सहूलियत रहेगी.
- बिलों में रीडिंग आदि की गलती नहीं होगी.
- उपभोक्ताओं को गलती सुधार के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- मीटर खराब होने पर लाइनमैन को एक महीने में ही पता चल जाएगा.
- डिस्कॉम को रिकवरी में आसानी रहेगी.
क्यों न बिजली का उपयोग बंद कर दिया जाय।