Bijli Sakhi Yojna : देशभर मे बिजली बिल को लेकर की प्रकार की चिन्ता मन मे रहती है, ऐसे मे यह भी जरुरी बिन्दु होता है, की महीलाओ को भी रोजगार के अवसर मिले जिसके चलते बहुत ही बडी योजना को सरकार द्वारा जारी किया है, वैसे यह पहले अपने आपमे बहुत ज्यादा कारगर साबित भी हो रही है, और स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रोजगार के अवसर भी मिल रहे है, जिसके चलते संयुक्त रुप से प्रत्येक महिला के साथ साथ सरकार का भी बहुमुल्य कार्य महिलाओ के कंधे मे होगा और इससे उन्हे प्रति महीने सैलरी के रुप मे भी दिए जाएगे आइए जानते है, बिजली सखी योजना से कैसे मिलेगा लाभ आपको।
बिजली सखी योजना
ग्रामीण एवं देहात इलाको मे बिजली बिल के जमा को लेकर बहुत ज्यादा चिन्ता बनी रहती है, जिसके बाद लोगो को इस बिजली बिल के जमा करने के लिए ज्यादा सोचना नही पडेगा क्योकी इस योजना के अन्तर्गत उन महीलाओ को नियुक्त किया जाएगा जो बिजली सभी बनेगी और इसके बदले उन्हे 2000 तक के बिल भुगतान पर 20 रुपये कमीशन के साथ साथ कुछ फिक्स सैलरी भी दी जाएगी। इस बदलाव की वजह है बिजली सखी योजना, जिसके जरिए राजश्री आर्थिक तौर पर सशक्त होकर हर महीने 50 हजार रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर रही हैं।
बिजली सखी योजना के बारे मे विस्तार से
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मई 2020 में शुरू किया था जिससे अधिकतर महिलाओ ने 80,000 से ज्यादा की कमाई एक महीने मे की थी, उत्तर प्रदेश की 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को इस योजना ने सशक्त बनाया है। 10,500 ‘बिजली सखियों’ ने पिछले चार वर्षों के भीतर ही 1120 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिजली बिल जमा किए और 14.6 करोड़ रुपये कमीशन कमाया। आप भी अगर किसी भी राज्य से है, तो इसमे हिस्सा ले सकते है।