Bima Sakhi Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की। इसके तहत अगले तीन साल में दो लाख महिला बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में रक्षा, बैंकिंग और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ के तहत अगले तीन साल में दो लाख महिला बीमा एजेंट नियुक्त किए जाएंगे।
Bima Sakhi Yojana
इस योजना’ में 18-70 वर्ष की उम्र की 10वीं कक्षा पास महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बीमा एजेंट बनाया जाएगा। बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को पहले साल 7,000 रुपये प्रति माह, दूसरे साल 6,000 रुपये प्रति माह और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह का मानदेय मिलेगा। देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी है।
Bima Sakhi Yojana Latest Update
हमारी सरकार ने बीते 10 वर्षों में नारी सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. आज हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर अत्यंत खुशी हो रही है. पहले चरण में 35000 महिलाओं को एलआईसी एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना से जोड़ जाएगा. बता दें कि योजना के तहत महिलाओं को पैसों के साथ तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके पूरा होने के बाद ये सभी LIC Agent के तौर पर काम कर पाएंगी। इसके लिए सरकार ने प्रारंभिक तौर पर ₹100 करोड़ का बजट आवंटित किया है.
Bima Sakhi Yojana
PM Modi द्वारा लॉन्च की गई इस एलआईसी स्कीम की योग्यता के बारे में, तो बता गें कि इस योजना में कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है.
- इस आयु सीमा 18 साल से 70 साल रखी गई है.
- इसके लिए ऑनलाइन या फिर नजदीकी ब्रांच में जाकर अप्लाई किया जा सकता है.
- महिला के पास आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,
- 10वीं की परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट और अटेस्टेड कॉपी होनी चाहिए।