Breaking News : देशभर मे समय समय पर कोई न कोई बिमारी आती रहती है, ऐसे मे अभी कुछ दिन पहले कोरोना के वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हुई थी पर अब जीका वायरस को लेकर केंद्रे सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, जिसमे स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यो के लिए एडवाइजरी जारी की है, भारत मे धीरे धीरे यह वायरस भी लोगो को चपेट मे ले रहा है, आइए जानते है, सरकार ने क्यो सचेत किया इस नए वायरस को लेकर।
Breaking News
महाराष्ट्र से जीका वायरस के कुछ मामले ही सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई राज्यो को एक परामर्श जारी किया है। जिसमे उन्होने इस नए वायरस को लेकर कुछ निर्देश दिए है।
सभी अस्पताल अपने परिसर को एडीज मच्छर से मुक्त रखे क्योकी इसका सबसे ज्यादा असर गर्भवती महिलाओ को होता है, और इसकी निगरानी के लिए चिकित्सको को सचेत रहना आवश्यक है, प्रभावित क्षेत्रो मे गर्भवती महिलाओ मे जीका वायरस की जॉच कराए। तथा महिलाओ के भ्रुण की निगरानी रखी जाए, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
इसके मामले लक्षणहीन होते है, राज्यो को आवासीय क्षेत्रो कार्यालयो, स्कूलो, निर्माण स्थलो, और स्वास्थ्य सुविधाओ मे एंटोमोलाजिकल निगरानी को मजबूत करने पर जोर दिया गया है, किसी भी अन्य वायरल संक्रमण की तरह इसके अधिकांश मामल और हल्के होते है। इसलिए यह धीरे धीरे असर करता है, और बडी जानलेवा बिमारी को असर करता है।
गर्भवती का करना होगा बचाव
जीका, डेगू और चिकनगुनिया की तरह ही एडीज मच्छर जनित वायरल बिमारी है। इसका असर सबसे ज्यादा तमिलनाडू, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यो मे देखने को मिला है। वही आपको बता दे की यह गर्भवती महिलाओ से पैदा होने वाले शिशुओ मे माइक्रोसेफली से जुडा है, जो एक बडी चिन्ता का विषय है।
जीका परीक्षण सुविधा राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान NIV पुणे, दिल्ली व कुछ चुनिंदा वायरस अनुसंधान मे उपलब्ध है। इस नए वायरस पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।