BSNL Tower Business : खुद की जमीन या छत पर टावर लगवाए और 50 हजार महीना कमाए घर बैठे

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

BSNL Tower Business : दोस्तों jio और एयरटेल, और वीआई के सिम के रेट के बढने के कारण लोग BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे है, ऐसे मे BSNL धीरे धीरे बहुत अच्छा करने वाले हैं, दोस्तों नेटवर्क के लिए कंपनियां अलग-अलग टावर्स लगाती है अलग-अलग एरिया में जो कनेक्टिविटी का काम करते हैं और जिस एरिया में नेटवर्क कम होता है वहां पर कंपनी टावर लगाती है जिसकी वजह से उस एरिया का नेटवर्क अच्छा हो जाता है तो दोस्तों बीएनएल कंपनी भी अपने नेटवर्क को अच्छा करने के लिए इस तरीके की टावर लगा रही है, जिससे आपको इस बीच पैसे कमाने का सुनहरा मौका मिल सकता है।

mobile tower business idea
mobile tower business idea

BSNL Tower Business

एक अपॉर्चुनिटी अगर आपके पास में भी कोई स्पेस है जैसे कि कोई खाली प्लॉट है खेत है या फिर आपके घर के ऊपर कोई स्पेस खाली है या ब बिल्डिंग में आपके यहां पे स्पेस खाली है तो आप इनका टावर लगा सकते हैं और आप एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

कुछ टावर को इंस्टॉल करने के लिए अराउंड 100 स्क्वायर फीट की जगह चाहिए होती है तो कुछ टावर 25 से लेकर 50 स्क्वायर फीट की जगह पे भी आसानी से इंस्टॉल हो जाते हैं, BSNL के टावर को बढाने के लिए TCS ने 4जी नेटवर्क विस्तार के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है। हर महीन ₹25,000 से ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं। कुछ चुनिंदा स्थानों पर ₹2,00,000 प्रति महीने तक भी जा सकती है!

बीएसएनएल टावर की प्रक्रिया

टावर अधिकतर ऊंचाई पर लगाए जाते है, जिसमे बात करे तो 30 मीटर से अधिक नही होनी चाहिए, स्कूलो और अस्पतालो से 100 मीटर की दूरी पर ही लगाए जाते है, बीमा किया जाता है, वही गाव मे टावर के लिए 500 स्क्वायर मीटर की जमीन तथा छट के लिए 100 स्कवायर मीटर की जमीन का होना आवश्यक है।

बीएसएनएल टावर के लिए दस्तावेज

  1. आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड
  2. पता प्रमाणित करने वाला दस्तावेज।
  3. बैंक खाता विवरण:
  4. नगर पालिका से NOC
  5. पड़ोसियों से NOC
  6. एग्रीमेंट
  7. संरचना सुरक्षा प्रमाणपत्र

टावर दिलाने वाली कम्पनीया

वर्तमान समय मे BSNL के अलावा अन्य बहुत सी कम्पनी है, जिनका काम टावर को लगाना होता है, ऐसे मे हम नीचे कुछ कंपनी के नाम प्रस्तुत कर रहे है, जो टावर की अंतिम इंस्टालेशन तक के लिए ठेका लेती है।

  • Indus Tower
  • Bharti Infratel Ltd
  • ATC Tower
  • Jio Tower
  • TCS
5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment