Budget 2025 : बजट 2025 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, अभी कुछ ही समय मे निर्मलासीतरमण ने बजट को लेकर सांसदभवन मे LIVE बजट को शुरु कर दिया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे भारत के अलावा विश्वभर के लोग इस आधुनिक बजट को लेकर टकटकी लगाइ बैठे है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी बजट मे अभी तक जारी की गई जितने भी बडे ऐलान किए जा रहे है, उन सबके बारे मे नीचे एक एक करके विस्तार से बताया है, कृपया इसे ध्यान दें।
Budget 2025
बजट मे संबोधन की शुरुआत GYAN नाम के शब्द से हुई जिसमे GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। इस बजट का मुख्य फोकस आगामी 10 वर्षो के रोडमैप को बढावा देना है। अभी तक हो चुके बजट मे बडे ऐलान को नीचे बिन्दु मे बताया गया है।
- बजट में ऐलान, 50 पर्यटन स्थलों को डेवलप करेंगे
- उडान क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाई, 88 एयरपोर्ट जोड़े
- वित्त मंत्री ने कहा- पीएम स्वनिधि से 68 लाख लोगों को फायदा मिला
- बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
- छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
- अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस।
- कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत बनेगा।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
- MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
- स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी।
- खिलौना उद्योग के लिए मेक इन इंडिया के तहत विशेष योजना शुरू की जाएगी।
- 23 IIT में 1.35 लाख स्टूडेंट्स मौजूद – IIT पटना का विस्तार होगा।
- एक्सीलेंस फॉर आर्टिफिशियल फॉर AI के लिए 500 करोड़ रुपए का ऐलान।
- मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान।
Note : अभी धीरे धीरे हो रहे ऐलान को यहा पर अपडेट किया जाता रहेगा।