Civil Score For Loan : लोन लेना चाहते है, पर कैसे मिलेगा और सिविल स्कोर के आधार पर यह जान सकते है, आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकेगा आइए जानते है, इस नई सिविल स्कोर के माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे मे ज्यादातर लोन लेने के लिए लोग आपकी सेटअप इनकम के माध्यम से भी लोन दे देते है, इसमे सबसे जरुरी बिन्दु है, सिविल स्कोर जिससे आपके लोन लेने की क्षमता को जाचा जाता है, आइए इसके बारे मे विस्तार से जानते है।
Civil Score For Loan
सिविल स्कोर को बनाया ही लोन लेने की प्रक्रिया के लिए इसलिए आपके पास अगर आपका पैन कार्ड है, तो आप इस प्रक्रिया से अपने सिविल स्कोर को चुक कर सकते है, सिबिल स्कोर एक पैमाना होता है, जिसमे 300 से लेकर 900 तक का बिन्दु निर्धारित होता है, जिसमे 300 से 900 के बीच होता है, वही यहा से आपके लेनदेन बैकिंग ट्रांसैक्शन और पैसे कमाने की क्षमता के आधार पर प्रदर्शन रिकार्ड निकलता है। अब जानते है, कैसे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।
- अगर आपका सिविल 300 से 500 के बीच आता है, तो आपको लोन नही मिलेगा।
- 500 से 650 के बीच आता है, तो थोडा लोन मिलेगा।
- 650 से 750 के बीच आता है, तो लोन पिछले के मुकाबले अधिक मिल सकता है।
- वही 750 से 900 के बीच आता है, तो आप अच्छी श्रेणी मे आते है।
सिविल स्कोर चेक कैसे करें
सिविल स्कोर को चेक करने के लिए आपको कुछ वेबसाईट की मदद लेनी पडेगी जिससे आप अपने स्कोर का आकलन कर सकते है।
- Cibil की वेबसाइट पर जाना होगा।
- गेट योर सिबिल स्कोर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- मागे जाने दस्तावेज की जानकारी को दर्ज करें।
- अब आपके सामने आपका सिबिल स्कोर आ जाएगा।
खराब सिबिल स्कोर कैसे ठीक करें
खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए आपको कुछ बिन्दुओ को फालो करना होगा, जिससे आपके लोन लेने का चान्स बढ जाते है, ऐसी स्थिति मे आपको नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान देना होगा।
- समय पर क्रेडिट कार्ड, लोन व अन्य बैंकिग EMI को जरुर चुकाए जिससे आपका सिबिल सही रहेगा।
- अच्छा क्रेडिंट बैलेंस मेनटेन रखे।
- किसी अन्य के लोन के गारंटर बनने से बचे क्योकी इससे आपका भी सिबिल खराब होता है।
- क्रेडिट कार्ड कम प्रयोग करें।