CNG PNG Price Hike : सीएनजी और गैस के रेट बढे आम लोगो को बडा झटका 1.50 रुपये बढोत्तरी

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

CNG PNG Price Hike : आम आदमी के लिए फिर बहुत ही बडी झटका लगा है, क्योकी CNG और PNG के रेट मे बढोत्तरी कर दी गई है ,ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को 9 जुलाई से यह सब कुछ मँहगा मिलेगा और सीएनजी गैस का इस्तेमाल साधन मे और आवागमन मे खुब प्रयोग किया जाने लगा है, वही पीएनजी का काम बडे शहरे मे पाइपलाइन के माध्यम से घर मे गैस भेजी जाती है, जिसका प्रयोग खाना बनाने मे किया जाता है, ऐसे मे इन दोनो को रेट मे बढोत्तरी कर दी गई है, आइए जानते है, बढे हुए रेट के पीछे बडी खबर।

CNG PNG NEW RATE PRICE HIKE
CNG PNG NEW RATE PRICE HIKE

CNG PNG Price Hike

अभी हाल ही मे दिल्ली राज्य मे दोनो के रेट मे बढोत्तरी की गई है, वही अन्य राज्यो मे अभी रेट स्थिर है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को दिल्ली के बाद मुंबई मे दोनो के रेट मे बढोत्तरी कर दी गई है , जिसके बाद CNG के रेट मे 1.50 रुपये प्रति किलो रेट बढ चुके है। जबकी पाइप के जरिए रसोई मे पहुचने वाली गैस की कीमत मे 1 रुपये की बढोत्तरी की गई है। IGL और गुजरात गैस के बाद अब MGL ने मुंबई मे सीएनजी और पीएनजी की कीमते बढाई है।

गैस के रेट मे बढोत्तरी

महानगर गैस लिमिटेड अर्तात MGL ने 1.50 रुपये की CNG मे कर दी है, जिसके बाद अब सीएनजी की कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वही पीएन के रेट मे बढोत्तरी के बाद अब 48/SCM पर पहुच चुकी है। कंपनी के बयान के बाद डोमेस्टिक पीएनजी सेगमेंट की बढती वाल्यूम को पूरा करने और डोमेस्टक गैस अलोकेशन मे और कमी के कारण, एमजीएल एडिशनल माक्रेट प्राइस वाली नेचुरल गैस RLNG खरीद रही है। जिसके कारण गैस की लागत बढ गई है।

IGL ने बढाए थे गैस के दाम

गैस ने हाल ही मे ऊंची इनपुट कास्ट का हवाला देते हुए सीएनजी की कीमतो मे 1 रुपये प्रति किलो की बढोत्तरी का ऐलान किया है, सरकारी गैस कंपनी ने पहले दिसम्बर मे CNG की कीमतो मे 1 रुपये प्रति किलो की बढोत्तरी की थी, लिकने मार्च मे कीमतो मे 2.5 रुपये प्रति किलो की कटौती की थी।

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment