Diwali Big News : इस बार दीपोत्सव 29 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा तो 29 अक्टूबर से ही आप अपने घरो में गंगाजल का छिड़काव करें मुख्य द्वार पर बंदनवार लगाएं और सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जरूर जलाएं क्योंकि इस बार दीपोत्सव पांच नहीं बल्कि छह दिन का होगा क्योंकि अमावस्या तिथि दो दिन मिल रही है 29 अक्टूबर को धनतेरस शुरू हो जाएगी इसलिए 29 अक्टूबर की रात से ही दीपक जलाना शुरू कर देना है, और 31 तारीख को लक्ष्मी पूजन होगा 1 नवंबर को स्नान दान की अमावस्या रहेगी वैसे तो इस बार कंफ्यूजन बना हुआ कि दिवाली 31 अक्टूबर को रहेगी या 1 नवंबर को है ना क्योंकि इस बार कार्तिक अमावस्या दो दिन पड़ रही है।
Diwali Big News
वैसे तो देशभर के ज्यादातर ज्योतिष आचार्यों का यह मानना है कि 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना सही रहेगा लेकिन इस बार दीपावली की तारीख को लेकर पंचांग में भी मतभेद बन रहा है तो इन मतभेद को दूर करने के लिए देश भर में ज्योतिस्यों और धर्म के विद्वानों ने अलग-अलग जगहों पर कई बार मीटिंग्स भी की है और इन मीटिंग्स में ज्यादातर ज्योतिषियों ने ये माना कि दीपावली 31 अक्टूबर को ही मनाना ज्यादा शुभ रहेगा देश का राष्ट्रीय पंचांग तैयार करने वाले खगोल विज्ञान केंद्र कोलकाता ने भी अपने कैलेंडर में दीपावली 31 अक्टूबर को ही बताई है, इसके अलावा भी भारत सरकार समेत मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हिमाचल समेत कई राज्य सरकारों ने भी अपने सरकारी कैलेंडर में दीपावली की तारीख 31 अक्टूबर को ही बताया हुआ है।
दिवाली पर बडी खबर
दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जानी चाहिए क्योंकि अमावस्या तिथि के समय की बात करें तो 31 तारीख को शाम 4:00 बजे अमावस्या लग जाएगी ठीक है, जो कि अगले दिन यानी 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे तक रहेगी तो 31 की ही तारीख के रात में अमावस्या का संध्याकाल प्रदोष काल है और रात में ही लक्ष्मी पूजन का महत्व है तो यही वजह है कि 31 तारीख की रात को लक्ष्मी पूजन की जाना चाहिए। श्रेष्ठ समय यही रहेगा बाकी जो विद्वान 1 नवंबर को दीपावली मनाने की कह रहे हैं वो भी अपना कुछ तर्क दे रहे हैं उन ज्योतिषज्ञों का तर्क भी यह है कि जब कार्तिक अमावस्या दो दिन हो तो अगले दिन दीपावली मनाई जानी चाहिए।
दिवाली सम्बन्धित जरुरी बिन्दु
ये तीन दिन अति शुभ मुहूर्त रहेगा क्योंकि इस बार दिवाली पर 500 साल बाद ये चार राजयोग बन रहे हैं शस राजयोग आयुष्मान राजयोग गज केसरी राजयोग और महालक्ष्मी राजयोग इन राजयोग के दौरान ज्वेलरी, सोना, चांदी, फर्नीचर, कपड़े, प्रॉपर्टी आदि खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा तो ये कुछ मुहूर्त का समय वगैरह मैंने आपको बता दिया।