Education Loan : पढाई करने वालो की संख्या देशभर मे कभी कम होने वाली नही है, क्योकी प्रत्येक व्यक्ति की शुरुआत पढाई से ही होती है, ऐसे मे बहुत से ऐसे परिवार है, जिनके बच्चे अच्छी शिक्षा पाना चाहते है, और उनके लिए पढाई करने के लिए पर्याप्त पैसे नही है, तो ऐसी स्थिति मे सरकार और कुछ योजना का लाभ लेकर आपको शिक्षा के लिए लोन मिल जाएगा जिसके बारे मे आज हमने नीचे विस्तार से सबकुछ बताया है, कैसे आप किसी भी पढाई के लिए लोन ले सकते है।
Education Loan
पढाई के लिए लोन लेना तब जरुरी होता है, जब पढाई मँहगी हो या पढाई के लिए लगने वाले दैनिक कार्य के लिए पैसो की जरुरत हो, क्योकी वर्तमान समय मे भारत के ग्रामीण इलाको मे पढाई के पर्याप्त साधन नही है, जबकी ग्रामीण इलाको से पढाई करने के लिए आपको अपने नजदीक किसी शहर मे जाकर पढाई करनी होती है, इसलिए वहा पर रहने खाने का खर्च अत्यधिक हो जाता है, वही किसी कोचिंग या संस्थान की फीस भी अधिक होने के कारण बजट खराब हो जाता है, और पैसो की चिंता के कारण पढाई गडबड होने लगती है, इसलिए शिक्षा के लिए लोन की व्यवस्था सरकार और बैंको द्वारा दी जाती है।
एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा
इसके लिए आप जब किसी कालेज या संस्थान मे पढाई कर रहे हो तो वहा की फीस रशीद, एडमिशन डाक्युमेंट के साथ आपके अपनी नजदीकी बैंक मे जाना होगा जहा पर निम्न दस्तावेज और आवश्यक पात्रता पूर्ण पाए जाने पर आपको लोन दिया जाएगा अब जानते है, कौन कौन से दस्तावेज पास होने चाहिए और पात्रता क्या होती है।
एजुकेशन लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
एजुकेशन लोन पाने के लिए आपके पास कुछ अलग अलग जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
- पहचान प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन
- आय प्रमाण पत्र
- 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट की मार्कशीट या सेमेस्टर वार
- प्रवेश का प्रमाण
- बैंक खाते का पिछले 1 साल तक का विवरण
- 18 वर्ष से आयु अधिक होनी चाहिए।
- कालेज, विश्वविद्यालय मे प्रवेश प्राप्त होना चाहिए।
- एक गारन्टर के रुप मे होना चाहिए।
एजुकेशन लोन के लिए सरकारी योजनाए
एजुकेशन लोन के लिए सरकार द्वारा जारी की जाने वाली सबसे बडी शिक्षा योजना के बारे मे अत्य़धिक लोग नही जानते है, तो उनके लिए यह निम्न योजनाए चलाई गई है।
- ये सब्सिडीज सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम,
- पढ़ाओ परदेश स्कीम,
- सेंट्रल गवर्नमेंट इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम,
- क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर एजुकेशनल लोन (सीजीएफएसईएल),
- क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम फॉर स्किल डेवलपमेंट (सीजीएफएसएसडी)
i want loan of Rupees 7 lac for my son Admission
I need education loan
I need education loan 😔 bhot jiyada fees hai college ki please