Emergency Loan : पैसो की जरुरत कभी भी पड सकती है, क्योकी बहुत से ऐसे आवश्यक कार्य होते है, जहॉ पर उस वक्त आपके पास पैसे नही रहते है, ऐसे मे आपका दिमाग इमरजेंसी लोन के लिए दिशा देता है, लेकिन इस इमरजेंसी लोन को कैसे और किस प्रकार से आप पा सकते है, इसकी जानकारी नही होती है, तो उनके लिए यह बहुत ही जरुरी खब हो सकती है, क्योकी बहुत ही कम लोग इस प्रकार के इमरजेंसी लोन को पाने के लिए बहुत मेहनत करते है, पर मिलता नही है, आइए जानते है, इस नई प्रक्रिया के बारे मे विस्तार सें।
Emergency Loan
इमरजेंसी मे मिलने वाले लोन कई प्रकार से पाए जाते है, पर इस स्थिति मे आप पर्सनल लोन को ही इमरजेंसी लोन कह सकते है, इस प्रकार के लोन की ब्याज दरे बहुत ज्यादा होती है, इसलिए बैंक इन्हे 5 साल मे ही लोन चुकाने का समय देती है, लेकिन आपको जरुरत के अनुसार इसकी EMI भी थोडी मँहगी पड सकती है, पर अगर आपने पहले से Home Loan ले रखा है, तो आपको यह बहुत ही आसानी से मिल जाता है।
Top Up loan : इस लोन को अतिरिक्त लोन कहा जाता है, अर्थात जो लोन पहले से आप चला रहे है, ऊसके ऊपर आप अतिरिक्त टापअप लोन करवा सकते है, यह भी एक प्रकार का पर्सनल लोन ही होता है, ऐसे मे आपको टापअप लोन को चुकाने के लिए लंबी अवधि भी मिल जाती है, और अपने अनुसार आप EMI बनवा सकते है।
टाप अप लोन के बहुत से फायदे
इस लोन की मदद से आपको किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी या गारंटी की जरुरत नही पडती है, बल्कि बैंक मे पहले से चल रहे लोन की मदद से आपको बैंक अतिरिक्त लोन दे सकती है, इस पैसे से आप कुछ भी खरीद सकते है, इस टापअप लोन की मदद से आपका टैक्स छूट का लाभ भी उठा सकते है।
किसी भी बैंक अगर आपका खाता है, तो आप उनके आनलाइन एप की मदद से आफर्स मे टापअप लोन या पर्सनल लोन चेक कर सकते है, जिसमे लगने वाले ब्याज सहित अन्य समुचित जानकारी विस्तार से बताई गई है।