HDFC Bank Parivartan Scholarship : एचडीएफसी बैंक से स्कालरर्शिप लेने के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है, क्योकी HDFC Bank ने अभी हाल ही मे पढाई के लिए विद्यार्थियो को 75,000 की स्कालरशिप देने का ऐलान किया है, जिसके लिए सभी कुछ जरुरी बिन्दु और अन्य जरुरी अपडेट के बारे मे बताएगे की कैसा आपको इस स्कालरशिप से लाभ मिलेगा वही बैंक सम्बन्धित जरुरी बिन्दु क्या क्या है।
HDFC Bank Parivartan Scholarship
एचडीएफसी बैंक द्वारा 12वीं के छात्रो के लिए 75,000 की स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी है, ऐस मे यह स्कालरशिप पूरे भारत के छात्र कर सकते है, जिसमे आपकी स्टडी के लिए बैंक आपको फ्री मे स्कालरशिप प्रदान करेगी प्रक्रिया आनलाइन होगी वही इसकी आखिरी तिथि 4 सितम्बल 2024 रखी गई है, नीचे आवेदन लिंक प्रस्तुत है, जिसकी मदद से आवेदन कर सकते है, वही जानकारी के अनुसार क्या क्या मागा जाएगी इसे जरुर नीचे दिए गए जरुरी बिन्दुओ को एक बार जरुर पढले।
HDFC Parivartan Scholarship Eligibility
उपलब्ध स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रो के पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है, जिसके फिट बैठने पर ही स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। आइए जानते है, नीचे बिन्दुक्रम सें।
- विद्यार्थी कक्षा 1 से 12 वीं तक की पढाई पूरी की हो, या डिप्लोमा, ITI या पालिटेक्निक का कोई प्राइवेट या सरकार कोर्स भी किया हो।
- सभी परीक्षा मे कम से कम 55 प्रतिशत से कम अंक नही होने चाहिए।
- छात्र की परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
HDFC Parivartan Scholarship Important Documents
उम्मीदवार के पास कुछ जरुर दस्तावेज होने चाहिए क्योकी इन्ही दस्तावेज के आधार पर आपको स्कालरशिप प्रदान की जाएगी जिसे आवेदन करते वक्त अपलोड करना होगा।
- फोटो, पिछले साल की मार्कशीट, आधार कार्ड
- वर्तमान समय मे जहा पर एडमिशन ले रका है, वहा का एडमिशन लेटर, आईडी कार्ड, रसीद, या अन्य दस्तावेज।
- बैक पास बुक या कैंसिल चेक
- इनकम प्रुफ परिवार का जिसमे SDM या dm या तहसीलदार के द्वारा वेरिफाई किया हो।
HDFC Parivartan Scholarship से मिलने वाला लाभ
उपबल्ध छात्र के आवेदन करने के कुछ दिन बाद सभी की श्रेणी बनाई जाएगी जिसमे कक्षा 1 से 6 के छात्रो को केवल 15,000 की स्कालरशिप मिलेगी वही 7 से 12 वालो व अन्य छात्रो को 18,000 की स्कालरशिप मिलेगी तथा अन्त मे पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई करने वालो को 50,000 मिलेगी वही MCom, MA, Mtech, MBA करने वालो को 75,000 रुपये तक की स्कालरशिप HDFC Parivartan Scholarship के अन्तर्गत दी जाएगी।
HDFC Parivartan Scholarship Apply Online
सबसे आपको आधिकारिक वेबसाईट की मदद से इसके लिए आवेदन करने होगे जिसके बारे मे नीचे बताया गया है।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करना होगा मेल या नम्बर की मदद से।
- पंजीकरण की प्रक्रिया मे लागिन होना होगा।
- लागिन प्रक्रिया के बाद आवेदन करना होगा।
- आवेदन फार्म मे मागी जाने वाले दस्तावेज अपलोड करने होगे।
- अन्त मे फाइनल सबमिट के पहले एक बार जॉच के बाद सबमिट करना होगा।