Jio Anniversary Offer : जिओ के बढते रिचार्ज की वजह से लोग परेशान है, ऐसे मे जिओ यूजर्स के लिए यह बहुत ही बडी खुशखबरी होने वाली है, क्योकी Jio ₹899 वाला Plan ₹199 मे और साथ ही साथ कुछ नए कमाल के आफर्स के साथ लान्च किया है, अधिकतर लोगो को नही पता होगा की जिओ अपनी एनवर्सरी के मौके पर अपने ग्राहको को कुछ बढिया आफर्स दे रहे है। आज आपको पता है कि आज है 5 सितंबर और इसी तारीख को 2016 में JIO ने अपनी सर्विस को लांच किया था और धमाका कर दिया था, तो ऐसे ही दोस्तों यहां पर कुछ और एनिवर्सरी ऑफर आ गए हैं।
Jio Anniversary Offer
अगर हम बात करते हैं ऑफर की तो देखो jio ने अपने 8 साल कंप्लीट कर लिए हैं और इस 8 साल में JIO प्लांस पर ऑफर आए हैं मैं पहले महंगा बताऊंगा फिर उसके बाद सस्ता फिर उसके बाद और सस्ता ठीक है। तो पहले यहां पर जो एनिवर्सरी ऑफर आया है वो आया है 3,599 वाले प्लान के ऊपर ठीक है तो यहां पर आपको जो है एनिवर्सरी ऑफर के तहत क्या मिल रहा है तो इस प्लान के अंदर पहले आपको 365 दिन की वैलेटी 9125 GB डाटा मिलेगा जिसमे 2 GB प्रतिदिन डाटा मिलेगा सात ही साथ अनलिमिटेड कालिंग व और भी बहुत कुछ इस प्लान मे मिलेगा।
जिओ का कमाल का आफर्स
जिओ का दूसरा आपर्स 999 रुपये मे मिलेगा इसकी प्लान वैधता की बात करे तो 98 दिन इसकी वैधता रहेगी और 196 GB डाटा मिलेगा सात ही साथ 2 GB प्रतिदिन नेट मिलेगा बाकी सभी कुछ अनलिमिटेड मिलेगा।
साथ ही साथ 10 प्रकार के ओटीटी प्लेटफार्म फ्री मे मिलेगा, AJIO से 3000 की खरीददारी करने पर आपको 500 रुपये की छुट मिलेगी और जोमेटो की 3 महीने की गोल्ड मेंम्बरशिप मिलेगी, तथा अनलिमिटेड 5G सर्विस मिलेगी।
जिओ का सबसे सस्ता प्लान
इस प्लान में 14 दिनों की अवधि के लिए 198 रु में रोजाना 2GB डाटा यानि की कुल 28GB डाटा की सुविधा अनलिमिटेड कालिंग एवं 100 SMS की सुविधा मिलती है। G यूजर है उन लोगो को इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा पुरे 14 दिनों के लिए मिलती है, जिओ टीवी, जिओ क्लाउड एवं जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।