फार्म लोन माफी योजना सरकार द्वारा जारी की जाने वाली है, ऐसे मे बडी संख्या मे किसानो को इस नए लोन माफी योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी नही होगी क्योकी इस योजना के अन्तर्गत 70 लाख से ज्यादा किसानो को 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा आइए जानते है, इस बारे मे किस प्रकार से और कैसे आपको इसका लाभ मिल सकेगा, वही भारत के कई अलग अलग राज्यो मे सरकार द्वारा किसानो के कर्ज को माफ किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कृषि लोन माफ करने का ऐलान किया जा रहा है।
Kisaan Loan Maaf
फार्म लोन माफी योजना के अन्तर्गत 2 लाख रुपये तक का लोन माफ किया जाएगा 6,098 करोड रुपये किसानो के लिए जमा किए गए है, लेकिन इसे 2 चरण मे लोन को माफ किया जाएगा जिसमे पहले चरण मे 11 लाख किसानो के लोन को पहले ही माफ कर दिया जाएगा जिसके उपरान्त 1.5 लाख का फसल लोन माफ कर दिया जाएगा, जिसके बाद तीसरे चरण मे अगस्त मे 2 लाख तक का लोन माफ किया जाएगा। इस प्रक्रिया मे 31 हजार करोड तक की लोन माफी कि जाएगी। अपलब्ध तेलंगाना राज्य मे यह लोन माफी प्रक्रिया अगस्त मे पूरी कर ली जाएगी।
अन्य राज्यो मे किसान लोन माफी योजना
अन्य राज्य मे भी किसानो के कर्ज को माफ किया जा रहा है, पर ऐसे मे सरकार द्वारा उस राज्य मे पहले लोन माफ किया जा रहा है, जहा पर अभी हाल ही मे कांग्रेस को बेतहतर जीत मिली थी जिसके बाद ही अपने मेनफेस्टो मे किए गए ऐलान के बाद सभी उन उन राज्यो मे सबसे पहले किसानो को कर्ज को माफ किया गया है।