LPG GAS Cylinder Rate : एलपीजी गैस सिलेण्डर के रेट से बहुत ही बडी खबर को जारी किया गया है, जिसमे अधिकतर लोगो को इस बडी खबर के बारे मे सही ढंग से जानकारी नही है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को मिलने वाले गैस सिलेण्डर के रेट मे बडा झटका लगने वाला है क्योकी आज से गैस सिलेण्डर के रेट कही पर बढे है, तो कही गैस सिलेण्डर किसी योजना के अन्तर्गत बहुत ही सस्ता हो गया है, आइए जानते है, गैस सिलेण्डर के नए रेट के बारे मे विस्ता से।
LPG GAS Cylinder Rate
गैस सिलेण्डर के नए रेट की बात करे तो राजस्थान सरकार ने अभी हाल ही मे ऐलान किया था की सिलेण्डर 450 रुपये मे अब दिए जाएगे, तो उन परिवार वालो को लिए बडी खुशखबरी है, जो इस योजना के अन्तर्गत आते है, आज से उन्हे 450 रुपये मे गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। इस योजना के तहत हर परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर तक मिलेंगे, यानी हर महीने 450 रुपए में एक रसोई गैस सिलेंडर में मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत 68 लाख लोगो को राजस्थान मे फायदा मिलेगा। लेकिन आपको गैस डिलीवरी के समय उतने ही पैसे देने होगे जितना की वर्तमान रेट मे सिलेण्डर मिल रहा है, ऐसे मे आपको सब्सिडी का पैसा खाते मे मिलेगा जिसके बाद ही आपके सिलेण्डर का रेट 450 रुपये ही पडेगा।
1 सितम्बर से सिलेण्डर का नया रेट
देशभर मे 1 सितम्बर से गैस सिलेण्डर का नया रेट लिस्ट लागू कर दिया गया है, जिसमे कुछ राज्यो मे रेट मे कोई बदलाव नही किया गया है, बल्कि दिल्ली सहित कुछ राज्यो मे इस नए रेट लिस्ट को लागू कर दिया गया है, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेण्डर 39 रुपये मँहगा हो चुका है, जबकी अब इसका रेट 1691 रुपये प्रति सिलेण्डर पहुच चुका है।
14 किलो के घरेलु गैस सिलेण्डर के रेट मे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया फिलहार दिल्ली मे घरेलु गैस सिलेण्डर 803 रुपये कोलकाता मे 829 रुपये और मुंबई मे 802 रुपये रेट बरकरार है। जुलाई मे ही केवल घरेलु गैस सिलेण्डर के रेट कम हुए थे जिसके बाद रेट स्थिर बनाए हुए है।