Mahindra Thar Roxx : महिंद्रा ने आज 15 अगस्त के दिवस पर अपनी भौकाली कार थार 5 डोर को लान्च कर दिया है, करोडो की संख्या मे इस कार के चाहने वाले है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को यह भौकाली कार की बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसके बाद तेजी से इसके टीजर के जारी होने के बाद मानो बाढ सी आ गई थी और लोग इस कार को देखने के दिवाने से हो गए थे ऐसे मे यह कार कितने माडल मे लान्च हुई है, इसका आन रोड प्राइस क्या रहने वाला है, वही कार के बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बताएगे।
Mahindra Thar Roxx
महिंद्रा थार की इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनो माडल मे लान्च किया है, जिसके बाद मानो इस कार को दोनो के अलग अलग रेट मे बदलाव भी देखने को मिल रहा है, क्योकी पेट्रोल वाली की शुरुआती कीमत को 12.99 लाख बताया गयाहै, और डीजल को 13.99 लाख बताया गया है। उपलब्ध कार मे वैसे इस बार सभी कुछ दे दिया गया है, जिसकी मदद से बडी आसानी से इस कार को और भी भौकाल के साथ साथ फीचर्स से लैस कर दिया गया है।
कंपनी ने अपनी नई थार रॉक्स के एंट्री लेवल वेरिएंट को भी फीचर लोडेड बनाया है. यानी इसके बेस मॉडल में भी आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलेंगे, 3 दरवाजो वाली कार की तुलना मे यह काफी ज्यादा भौकाल वाला लुक देती है, पर जिस रेट मे इस माडल को लान्च किया गया है, उस रेट मे अब 5 डोर वाली कार मिल जाएगी तो ऐसे मे 3 दरवाजो वाली थार वालो को थोडा झटका भी लगा है, क्योकी उसी रेट मे अब 5 दरवाजे वाली और अधिकत फीचर्स वाली थार मिल जाएगी।
महिंद्रा थार राक्स फीचर्स
इस कार मे आपको बडी सी स्क्रीन मिलेगी जिसमे एंड्रायट और एप्पल सिस्टम से जुड सकेगे, सी शेप मे डेटाइम रनिंग लैम्प के साथ साथ एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप मिलेगा, लेकिन इस कार मे आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग आराम से बैठ सकेगे तथा सबसे पीछे बुट स्पेस दे रखा है, जो स्कारपिओ और बोलेरो के आस पास का मिलता है, इस कार मे सबसे ज्यादा पापुलर फीचर्स है, सन रुप क्योकी फुल सनरुफ इसमे आपको मिलती है।
महिंद्रा थार राक्स कीमत
इस कार के कई माडल को जारी किया है, एक पेट्रोल और दूसरा डीजल साथ मे मैनुअल और आटोमैटिक दोनो मिलेगा कीमत 11.35 लाख से शुरु होकर 17.60 लाख तक के वेरियंट उपलब्ध है।