Bank Closed : नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस महीने नवंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं अगर आपका भी बैंकों में कामकाज पडता रहता है तो अगली बार बैंक ब्रांच जाने से पहले आरबीआई द्वारा जारी ये छुट्टियों की पूरी लिस्ट आपको जरूर देख लेनी चाहिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो जनरली आपको पता होगा हर महीने में चार तो रविवार आते हैं और दो शनिवार सेकंड और फोर्थ सैटरडे की भी बैंकों में हॉलीडे रहती है ना तो ये छह छुट्टियां तो सभी महीने रहती ही है लेकिन उसके अलावा भी इस महीने नवंबर में अलग-अलग जगहों पर सात दिन कामकाज नहीं होगा यानी छह और सात टोटल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे।
Bank Closed
अब ये छुट्टियां कब-कब रह ने वाली है तो ये लिस्ट में देख लीजिए आप पूरी जानकारी आज 1 नवंबर को तो देश भर में दिवाली के त्यौहार के चलते ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद थे कल 2 नवंबर को भी दीपावली गोवर्धन पूजा के चलते और विक्रम संवत नववर्ष के दिवस पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे फिर 3 नवंबर को रविवार हो गया तो ये तीन छुट्टियां तो लगभग लगातार ही हो गई। 7 नवंबर को बंगाल, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में छठ पर्व के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। क्योंकि यह छठ पर्व इन राज्यों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
नवम्बर मे 13 दिन बैंक बंद
शाम का अर्धे दिया जाता है फिर दोस्तों 8 नवंबर को बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे राज्यों में छठ पर्व के सुबह के अर्धे के चलते बंगला फेस्टिवल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार हो गया और 10 नवंबर को वापस संडे हो गया 12 नवंबर को भी कई राज्यों में बैंक हॉलिडे रहेगा।
- 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा इस मौके पर कई राज्यों में बैंक हॉलीडे रहेगा।
- 17 नवंबर को वापस संडे आ गया।
- 18 नवंबर को कर्नाटक में कनक दास जी जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
- 23 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है।
- 24 नवंबर को वापस संडे की छुट्टी हो जाएगी।
तो ये टोटल नवंबर की अलग-अलग तारीखों पर टोटल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे उम्मीद है दोस्तों बैंक हॉलीडे को लेकर ये छोटा सा न्यूज़ अपडेट आपको जरूर जानने मिला होगा।