PAN Card 2.0 क्या है: Modi Cabinet Meeting में बड़ा फैसला, बदल जाएगा आपका पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड भी ना सिर्फ आपकी पहचान बताता है बल्कि कई फाइनेंशियल काम इसके बिना पूरे नहीं हो पाते इस जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लिया है बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट पर मुहर लग गई है और इसके बाद अब आपका पैन कार्ड बदल जाएगा और नया क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड आएगा तो आइए जानते हैं कि इस नए क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड आने से किन-किन चीजों में बदलाव होंगे क्या आपका पुराना पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएगा या फिर आपको नया पैन नंबर मिलेगा सब कुछ।
Pan Card
मोदी सरकार ने पैन 2.0 को अपनी मंजूरी दे दी है और अब पुराने पैन कार्ड की जगह नया क्यूआर कोड वाला पैन देखने को मिलेगा यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट पैन 2.0 की बात करेगी और यह पैन अपग्रेड है खास तौर पर टैक्स पेयर्स की आइडेंटिटी एक्सपोज करने का बड़ा डॉक्यूमेंट अब ज्यादा बेनिफिट्स वाला साबित होगा अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट एक ई गवर्नेंस पहल है जिसका मोटिव पैन सर्विसेस से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर कोर पैन एक्टिविटीज को आसान और सिक्योर बनाना है।
पैन कार्ड मे बडा बदलाव
उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट टैक्स पेयर्स को एक बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस प्रोवाइड करा है फिलहाल देश में पुराना पैन कार्ड ही यूज हो रहा है जो 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139a के तहत जारी किया जाता है पैन कार्ड होल्डर्स की देश में तादाद पर नजर डालते हैं, तो 78 करोड़ से ज्यादा पैन इशू किए जा चुके हैं, अब तक जो कि 58 पर इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं आपको बता दें कि पैन नंबर 10 नंबर्स का एक अल्फा न्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है।
जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है पैन नंबर के जरिए इनकम टैक्स किसी भी शख्स के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेनदेन पर निगरानी रखता है अब बात कर लेते हैं कि नया पैन कैसे पुराने पैन से अलग होगा तो आपको बता दें कि पैन 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले इन क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है इसमें टैक्स पेयर्स के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनिफिट मिलेंगे पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेस को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।
पैन कार्ड फ्री मे होगा जारी
इसके अलावा कार्ड होल्डर का डाटा और भी ज्यादा सिक्योर रहेगा खास बात यह है कि टैक्स पेयर्स को क्यूआर पैन फ्री में जारी किया जाएगा मोदी सरकार के इस प्रोजेक्ट पर 1435 करोड़ रुप का फाइनेंशियल बोझ पड़ने का अनुमान है यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन कार्ड होल्डर्स को अपना पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं होगी नया पैन 2.0 को मौजूदा पैन सिस्टम में सुधार के तौर तौर पर पेश किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि नए कार्ड में स्कैनिंग की सुविधा के लिए क्यूआर कोड होगा और वह पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।