Petrol Diesel News : Petrol और Diesel के रेट को लेकर तरह तरह के समाचार एजेंसी इन दिनो खबरे जारी कर रही है, ऐसे मे प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल की नई रेट लिस्ट को जारी किया जाता है, जिसके बाद ही देशभर मे तेल की कीमते तय की जाती है, लेकिन अभी हाल ही मे आयोजित होने वाले चुनाव के कारण कुछ राज्यो मे तेल की कीमतो मे बदलाव देखने को मिल रहा है, तो कुछ राज्यो मे तेल के रेट मे बढोत्तरी देखने को मिल रही है, अधिकतर शहरो मे आज के तेल का क्या रेट रहा है, तथा आने वाले समय मे तेल के भाव मे क्या परिवर्तन देखने को मिलेगा इस बारे मे नीचे विस्तृत खबर प्रस्तुत की गई है।
Petrol Diesel News
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के अन्तर्गत कच्चे तेल की कीमते फिर धीरे धीरे बढ रहे है, क्योकी 21 सितम्बर को ब्रेंट क्रूड आयल 74.49 डालर प्रति बैरल और WTI क्रुड 71.92 डालर प्रति बैरल रेट रहा है, जिसके चलते तेल मे स्थीरता देखने को मिली है, पर अभी हाल ही मे मंत्री नितिन गडकरी जी ने एक भाषण मे जिक्र किया था की हमारा अलगा लक्ष्य हाईड्रोजन युक्त गाडियो के साथ साथ बैटरी और EV रहित यातायात वाहनो पर जोर देना है, ऐसी स्थिति मे हम तेल के रेट मे लगने वाले टैक्स मे बढोत्तरी करते रहेगे जिसके बाद धीरे धीरे अत्यधिक तेल के टैक्स के कारण लोग ईवी की तरफ जाने शुरु हो जाएगे।
खैर इस बात को लेकर यह सिद्ध हो रहा है, की देशभर मे तेल की जरुरत को कम करके ईवी और सोलर युक्त ईधन का प्रयोग किया जाएगा जिसकी वजह से आने वाले समय मे पर्यावरण के साथ साथ प्रत्येक देश के अपना खुद का ईधन होगा जो सभी चीजो को सुरक्षित रखने मे कारगर होगा।
अन्य शहरो मे पट्रोल डीजल का रेट
- नई दिल्ली: पेट्रोल के रेट 94.72 रुपये और डीजल के रेट 87.62 रुपये
- मुंबई: पेट्रोल के रेट 103.44 रुपये और डीजल के रेट 89.97 रुपये
- कोलकाता: पेट्रोल के रेट 104.95 रुपये और डीजल के रेट 91.76 रुपये
- चेन्नई: पेट्रोल के रेट 100.75 रुपये और डीजल के रेट 92.34 रुपये
- लखनऊ मे पेट्रोल 94.79 रुपये, डीजल 87.92 रुपये
- कानपुर मे पेट्रोल 94.39 रुपये, डीजल 87.45 रुपये
- प्रयागराज मे पेट्रोल 95.46 रुपये, डीजल 88.63 रुपये
- मथुरा मे पेट्रोल 94.28 रुपये, डीजल 87.26 रुपये
- आगरा मे पेट्रोल 94.47 रुपये, डीजल 87.52 रुपये
- वाराणसी मे पेट्रोल 95.06 रुपये, डीजल 88.23 रुपये