Railway Ticket : ट्रेन का टिकट लेने के लिए अधिकतर लोग या तो लाइन मे लगते है, या कुछ इधर उधर के एप्लिकेंशन के माध्यम से टिकट खरीदते है, खुद से कुछ एप्लिकेशन फ्राड के रुप मे होते है, जिसमे पैसे तो कट जाते है, पर टिकट नही बन पाता है, और समस्या ऊपर से हो जाती है, ऐसे ही अभी हाल ही मे रेलवे ने टिकट की लाइन को कम करने और सेफ और बेहतरी फीचर्स के साथ रेलवे ने खुद का अपना एक प्लेटफार्म टिकट बुक करने का एप्लिकेशन जारी किया है, जिसके बारे मे नीचे हमने विस्तार से बताया है, कैसे आप बडी आसानी से इस एप्लिकेशन की मदद से कंफर्म टिकट का पा सकते है।
Railway Ticket
ट्रेन मे टिकट को लेकर तरह तरह के हो रहे फ्रांड और लोगो को कंफर्म टिकट न मिलने से परेशानियो को देखते हुए रेलवे ने UTS नाम का एक एप्लिकेशन तैयार किया है, जिसमे बडी आसानी से बिना किसी थर्ड पार्टी के आप घर बैठेक टिकट बुकिंग कर सकते है। रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म टिकट या जनरल टिकट की लंबी लाइन का खेल अब खत्म हो गाय है, प्ले स्टोर पर सर्च करें UTS एप और इसे डाउनलोड करें जिसमे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की मदद से अपने आपको रजिस्ट्रेशन करके लागिन करले।
Train Ticket Booking New App
- प्ले स्टोर में जाकर UTS ऐप डाउनलोड करें.
- आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- अपना नाम, मोबाईल नंबर, DOB, जेंडर व अन्य जानकारी भरदे।
- फोन पर एक OTP को भी दर्ज करें.
- ओटीफी को दर्ज करके लागिन प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
- अगर आप ओखला का प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 10 रुपये लगेंगे.
- अपने स्टेशन का नाम सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करें.
- Wallet में रिचार्ज आसानी से पेमेंट कर सकते हैं .
- अन्य कई प्रकार से पैसे जमा कर सकते है।
रेलवे ने जारी किया नया एप
वही रेलवे ने अपनी सुरक्षा के साथ साथ समस्या का समाधान करने के लिए भी एक बढिया एप्लिकेशन बनाया है, जिसमे NTES (National Train Enquiry System) एप्लिकेशन की मदद से रेल मदद नाम का एप तैयार किया है, जिसमे आप यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की रेलवे से मदद माग सकते है, जिसमे मेडिकल सुविधा, साफ सफाई, शिकायत व अन्य रेलवे सम्बन्धित समस्याओ को तुरन्त डालकर समस्या का हल पा सकते है।