Railway New Vacancy : रेलवे की तैयारी करने वालो के लिए बहुत ही बडी खुशी की खबर जारी की गई है, क्योकी रेलवे के अन्तर्गत स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, टिकट कलेक्टर के बम्पर पदो पर काफी लम्बे समय के बाद भर्ती जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे योग्य उम्मीदवार उपलब्ध इस भर्ती का काफी लम्बे समय से इंतजार भी कर रहे थे ऐसे मे उनके लिए यह किसी सुनहरे मौके से कम नही होगा वैसे इसमे जारी किए जाने वाले बडी संख्या मे पदो का विवरण सहित अन्य सम्पूर्ण जानकारी के लिए शार्ट नोटिस जारी किया गया है, जिसे आप नीचे सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से पढ सकते है।
Railway New Vacancy
रेल मंत्रालय द्वारा नान टेक्निकल के पदो पर भर्ती के लिए अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवारो के लिए कुल 11558 पदो पर भर्तिया जारी की है, जिसके लिए आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन जारी किया गया है, इसमे रेलवे स्टेशन मास्टर, टीसी, जुनियर क्लर्क समेत कई अन्य प्रकार के पद शामिल है, 14 सितम्बर से इसके लिए आवेदन शुरु किए जाएगे और अन्तिम तिथि 13 अक्टूबर रखी गई है।
रेलवे मे ग्रेजुएट स्तर के पद
रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने वाले पदो की बात करे तो रेलवे मे स्नातक स्तर के कुल 5 श्रेणीयो के लिए कुल 8113 पदो पर भर्तिया आयोजित की गई है, जिसमे टिकट पर्यवेक्षक के साथ साथ स्टेशन मास्टर, मालगाडी प्रबंधक, जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट और वरिष्ट क्लर्क सहित टाइपिस्ट के पद शामिल किए गए है।
- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक-1736
- स्टेशन मास्टर-994
- मालगाड़ी प्रबंधक-3144
- जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट-1507
- वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट-732
- कुल पद-8113
रेलवे मे अंडर ग्रेजुएट स्तर के पद
इसमे कुल 3445 पद शामिल है, जिसमे वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, अकाउंटेट सह टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क, सह टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पद शामिल है।
- वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क-2022
- अकाउंटेंट सह टाइपिस्ट-361
- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट-990
- ट्रेन क्लर्क-72
- कुल पद-3445
रेलवे भर्ती सम्बन्धित अन्य विवरण
उपलब्ध भर्ती मे ग्रेजुएट लेवल के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए वही 12वीं लेवल के पदो के लिए उम्मीदवार की आयु सीम 18 से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए आपको बता दे की अधिकतम आयु सीमा मे नियम के अनुसार छुट का प्रावधान रखा गया है।
- आवेदन फीस 500 रुपये कुछ वर्गो के लिए।
- एससी, एसटी, व महिलाओ वर्ग के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।