Railway Ticket : रेलवे मे प्रतिदिन लाखो की संख्या मे लोग यात्रा करते रहते है, और रेलवे 24 घण्टे काम करता रहता है, प्रतिदिन लाखो की संख्या मे कर्मचारी के साथ साथ रेलवे के अन्य सभी चीजे कार्यरत रहती है, ऐसे ही सबसे ज्यादा मुश्किल होता है, रेलवे का तत्काल टिकट बुक करना क्योकी रेलवे मे तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा तो है, पर बहुत मुश्किल से किसी किसी रूट पर कंफर्म टिकट नही मिल पाता है, जिसकी वजह होती है, अत्यधिक भीड व सभी को कंफर्म टिकट चाहिए ऐसे ही एक नया नियम लागू किया है, जिसमे आप करंट टिकट के आधार पर कंफर्म सीट पा सकते है, इसके बारे मे आइए जानते है, विस्तार सें।
Railway Ticket
रेलवे मे कई प्रकार से टिकट बनाए जाते है, जिसमे कंफर्म, वेटिंग, करंट, बुजुर्ग टिकट, महिला टिकट, आदि कई प्रकार की प्रक्रिया होती है, पर अधिकतर लोग वर्तमान समय मे खिडकी से टिकट न लेकर आनलाइन बुक पर ज्यादा ध्यान देते है, जिसकी वजह से कुछ समस्याए भी आती है, ऐसे मे करंट टिकट जैसी योजना को जारी किया है, जिसके बारे मे विस्तृत जानकारी को ध्यान दें।
रेलवे करंट टिकट कैसे बुक करे
रेलवे द्वारा करंट टिकट जारी किया जाता है, जिसमे इमरजेंशी सुविधा मिलती है, इसके लिए अधिकतर लोगो को नही पता होगा क्योकी यह आफलाइन व आनलाइन दोनो प्रकार से यह सुविधा मिलती है, यह टिकट ट्रेन के चलने के पहले ही जारी किया जाता है, क्योकी कई बार ट्रेन की बर्थ खाली होने के कारण 3-4 घंटे पहले करंट टिकट उपलब्ध किया जाता है, जिसे आप आनलाइन और आफलाइन दोनो प्रकार से पा सकते है।
रेलवे करंट टिकट व्यवस्था
रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट पर यात्रा विवरण प्रस्तुत कर इसे बुक करवा सकते है, करंट टिकट उसी प्रकार से मिलता है, बस आपको समयानुसार पहले इसकी बुकिंग की जानी है, जबकी यह सामान्य टिकट की तुलान मे 20 रुपये तक सस्ता मिलता है, वही अत्धिक डिमांड न होने के कारण तुरन्त बुक भी हो जाता है।