Recharge Plan Hike : रिचार्ज प्लान फिर से होगा मँहगा JIO, VI, Airtel वालो को बडा झटका

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

Recharge Plan Hike : भारत मे बढते रिचार्ज प्लान की वजह से बहुत सी टेलिकाम कम्पनियो से लोग परेशान होते दिख रहे है, जिसके चलते अधिकतर लोगो को इन बढते रिचार्ज की वजह से काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड रहा है, ऐसे मे ट्राई ने एक मामले मे उन टेलीकाम कंपनियो से भारी जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया आइए देखते है, कब से रिचार्ज प्लान मँहगे हो सकते है।

recharge plan hike
recharge plan hike

Recharge Plan Hike

दूरसंचार नियामक ने दूरसंचार विभाग से फर्जी काल और मैसेज को लेकर नई पालिसी लाने के लिए कहा है, यह नई पालिसी 1 अक्टूबर 2024 से लागू की जाएगी, और इसके बाद शायद कम्पनिया अपने रिचार्ज प्लान फिर से मँहगे कर सकते है, वही ट्राइन ने भी जुर्माना वसुलने के लिए निर्देश जारी कर दिया है, जो फर्जी काल्स और मैसेज रोकने मे नाकाम रहेगी, नियामक ने विभाग से जुर्माना वसूलने के लिए टेलीकाम कंपनियो की बैंक गारंटी जब्त करने का तक सुझाव दिया गया है।

मंहगे हो सकते है, रिचार्ज

जुलाई मे कई कम्पनियो ने अपने रिचार्ज प्लान मँहगे कर दिए थे जिसके बाद 25 प्रतिशत मँहगे रिचार्ज की वजह से बहुत से लोगो की जेब पर असर पडा है, वही इस बार फिर कुछ नियम व शर्तो की वजह से रिचार्ज प्लान फिर से मँहगे हो सकते है, ,यूजर्स द्वारा सबसे सस्ते प्लान पाने के लिए लोग BSNL की तरफ दौड रहे है, पर नेटवर्क व अन्य समस्याओ के कारण लोगो के पास किसी भी प्रकार का कोई आप्शन नही है, DoT द्वारा अभी एक नई पालिसी को जारी किया जाएगा पहले ही टेलीकॉम कंपनियां अपने घाटे को कम करने के लिए ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ा रही हैं, जिसकी वजह से हाल ही में रिचार्ज प्लान महंगे किए गए हैं।

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment