Sahara India New Scam : सहारा इण्डिया का फिर से नया फ्रांड जिनका पैसा फँसा है, तुरन्त देखलो

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

Sahara India New Scam : सहारा इंडिया मे भारत मे करोडो लोगो के पैसे काफी वर्षो से दाव पर लगे हुए है, ऐसे मे बडी संख्या मे सरकार के साथ साथ अन्य प्रकार से लोग इस फ्रांड मे फँसे कई वर्ष हो चुके है, और कुच दिन पहले आदेश आया था की जिनका जिनका पैसा इसमे लगा है, उनका पैसा पूरा मिलेगा और रिकवरी की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, पर अभी तक न लोगो को पैसा मिला न किसी भी प्रकार से अपने फंड का कोई अपडेट ऐसे मे सहारा के इस स्कैम के बाद अभी एक बडा स्कैम भी सामने आया जो अभी हाल ही मे जारी किया गया है।

sahara scam new scam
sahara scam new scam

Sahara India New Scam

जैसा की आपको पता होगा की इस कम्पनी के मालिक सहारा श्री सुब्रत राय का निधन 2023 मे हो चुका है, लेकिन इससे जुडे फ्रांड के बाद अब सहारा इंडिया कंपनी से जुड़े कुछ नए फ्रॉड भी सामने आ रहे हैं इनके निधन के बाद शुरू में निवेशकों को यह लग रहा था कि क्या सहारा श्री सुब्रत रोय के निधन के बाद डूब जाएगा निवेशकों का पैसा यह सवाल करोड़ों निवेशकों की जुबान पर आज भी मंडरा रहा है।

कुछ ताजा अपडेट सारा इंडिया के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर ईडी ने सर्च किया और कर्मचारियों से जानकारी भी ली ईडी कोलकाता यूनिट की ओर से यह सर्च कंडक्ट कराया गया और इस दौरान कर्मचारियों के फोन भी ले लिए गए कोलकाता की चिटफंड कंपनी में कथित घोटालों के मामलों में ईडी की टीम सहारा इंडिया के कार्यालय में यह छापामारी की है। और इस दौरान कई बड़े नए खुलासे सामने आए हैं।

सहारा कंपनी मे बडी छापेमारी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहारा के ऑफिस से मिली लगभग ₹3 करोड़ की नकदी और इससे भी हैरानी की बात यह है कि 700 फर्जी कंपनियों की दस्तावेज भी मिले हैं क्या अभी भी सहारा इंडिया के अंदर कोई इंटरनली फ्रॉड चल रहा है, इंडिया क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के कोलकाता और लखनऊ स्थित छह ठिकानों पर बीते कुछ दिनों से जारी छापेमारी आखिरकार इस गई शुक्र वार को समाप्त हुई।

ईडी की टीम ने सहारा के कपूरथला स्थित कार्यालय से भी 12 पेन ड्राइव में डिजिटल डाटा कंप्यूटर की 20 से ज्यादा हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं साथ ही तमाम चल अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. जिसमें कई बेश कीमती भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज भी शामिल हैं।

सरकार और भ्रष्ट अधिकारी से फ्राड बढा

आपको पता होगा भारत मे किसी भी प्रकार का अगर कोई फ्रांड हो रहा है, तो ऐसे मे उसके पीछे या तो किसी बडे आदमी का हाथ होता है, या कुछ विभाग जैसे पुलिस, कोर्ट व अन्य का क्योकी अगर किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्राड होता है, तो इस स्थिति मे पुलिस द्वारा सही जानकारी न लेना और पुलिस खुद पीडित को परेशान करने कोई कसर नही छोडती है, वही अगर इस प्रक्रिया मे सफल भी हुआ गया तो कोर्ट और न्यायालय प्रक्रिया मे सिस्टम के उच्च स्तर के अधिकारी मोटी रकम की मदद से मैटर को समाप्त कर देते है, जिसके बाद मामला और बढ जाता है।

इसलिए आपको सुचित किया जाता है, बिना जानकारी के कही पर भी निवेश न करे जितना हो सके पुलिस और कोर्ट कचहरी के चक्करो से दूर रहे अन्यथा सत्य को साबित करने बहुत बडी परेशानी का सामना करना पड सकता है, इस खबर को शेयर करे और हमारे ग्रुप से तुरन्त जुडे।

5 हजार लोग जुड चुके हैClick Here

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment