31 मार्च तक का होगा मौका, नए साल 2025 में निवेश करने के लिए SBI बैंक दे रहा है स्पेशल स्कीम अगर आपका भी भारतीय स्टेट बैंक में खाता है या नहीं भी है तो भी आप खोल सकते हैं आसानी से यार आजकल तो बैंक अकाउंट खोलने में कितना ही टाइम लगता है तो कुल मिलाकर दोस्तों एसबीआई की तरफ से एक स्पेशल स्कीम योजना निकाली हुई है जिस पर आपको बंपर रिटर्न मिलता है और हर महीने आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा भी आता रहता है स्पेशली अगर आप नए साल 2025 में अपने पैसों का सेफ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो मैं गारंटी के साथ दावे के साथ कह सकता हूं दोस्तों आपको इससे अच्छा ऑप्शन बेहतर ऑप्शन और सेफेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा क्योंकि ये स्कीम ही किसकी है एसबीआई की है जो कि हम देश का सबसे बड़ा बैंक भी है और सबसे बड़ा बैंक ही नहीं बल्कि सरकारी बैंक भी है।
SBI Bank
आजकल लोग भाग स्टॉक मार्केट म्यूचुअल फंड एसआईपी वगैरह में भी इन्वेस्टमेंट करते हैं ठीक है आपको भी करना चाहिए लेकिन आप अलग-अलग अपने पैसों का एक पार्ट डिवाइड करो जैसे आपका 20 पर 30 प्रतिशत पैसा ऐसी सेफ जगह पर निवेश होना चाहिए जहां पर आपको फ्यूचर में भी लॉस होने का रिस्क सबसे कम रहे और एक रेगुलर इनकम भी आते रहे क्योंकि जैसे आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हो तो जब तक आप शेयर को बेचोग नहीं तब तक आपको प्रॉफिट मिलेगा नहीं अन प्रॉफिट कभी भी कम हो सकता है स्टॉक के भाव गिर सकते हैं। यहां जो ये SBI की योजना है इसमें आपको हर महीने ब्याज का पैसा डायरेक्टली आपके अकाउंट में क्रेडिट होता रहता है हो सकता है आपको इस योजना के बारे में पहले से भी पता हो लेकिन मैं आपको इन डिटेल जानकारी कंप्लीट ए टू जेड इंफॉर्मेशन बताऊंगा किस तरह से आप इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं क्या-क्या बेनिफिट्स होंगे वगैरह वगैरह तो चलिए देखते हैं।
SBI की स्पेशल स्कीम
एसबीआई की एक स्पेशल एफडी स्कीम है दोस्तों अमृत कलस स्कीम और इसे निवेश का सबसे सिक्योर ऑप्शन माना जाता है यहां तक कि सीनियर सिटीजन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इसमें उच्च दर्जे का ब्याज दिया जाता है ये ये कोई सामान्य बैंक एफडी नहीं है यूं मत समझना आप क्योंकि बैंक एफडी पर तो बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट मिलती है वैसे निवेश के लिए फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी भी काफी अच्छा ऑप्शन होता है क्योंकि इसमें नहीं कोई रिस्क होता है और साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है लेकिन ये जो स्पेशल एफडी स्कीम है ये कई बैंकों के द्वारा चलाई जा रही एफडी स्कीम से भी आपको अच्छा और बेहतर रिटर्न देती है।
SBI New Scheme
ये स्कीम लॉन्च की थी वैसे तो 2024 दिसंबर में इसकी लास्ट डेट खत्म हो रही थी लेकिन एसबीआई ने इसको बढ़ाकर अभी 31 मार्च से 2025 कर दिया तब तक मतलब आप इस अमृत क्लस एफडी में निवेश कर सकते हैं ठीक है ना ब्याज दरों की बात करें तो इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.60 प्रतिशत यानी 7.5 से भी ज्यादा और आम नागरिकों को भी 7 प्रतिशत से ज्यादा 7.10 प्रतिशत तक ब्याज मिल जाता है। इस एफडी स्कीम में आप 400 दिन तक के लिए भी निवेश कर सकते हैं ये एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है और निवेश की भी कोई लिमिट नहीं है आप अच्छा खासा अमाउंट इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं आप 2 करोड़ तक की भी आप एफडी करवा सकते हैं।