SBI के खाताधारकों के लिए Government का क्या है खास Message , क्यों कहा बचकर रहें SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है अगर आपका खाता एसबीआई में है या फिर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि स्कैमर्स की नजर आप पर है और वो भी एसबीआई रिवार्ड्स पॉइंट वाले मैसेज के जरिए दरअसल जब आप अपने डेबिट कार्ड का या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हर बैंक आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है और उसकी एक्सपायर होने की भी डेट होती है, 24 महीने आमतौर पर इसकी तारीख होती है और अब स्कैमर्स क्या करते हैं आपको एक मैसेज भेजते हैं और कहते हैं कि आप रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कर लीजिए या फिर वो एक्सपायर होने वाले हैं।
SBI Bank Alert
मैसेज के नाम के साथ आपको भेजते हैं कि आपको लगता है कि यह एसबीआई का ही वेरीफाइड अकाउंट है इसलिए आप झांसे में आ जाते हैं और इसी वजह से तमिलनाडु में ही पिछले दो महीने में ऐसे 73 केस सामने आए हैं जिसमें रिवॉर्ड पॉइंट्स के नाम पर लोगों को ठगी की गई है हम आपको बताते हैं कि क्या होता है दरअसल एक मैसेज आपके पास आता है एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स के नाम से आप उस पर क्लिक कर लेते हैं और उसके बाद एक एपी के फाइल जो है वो आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है।
SBI मे खाता है, तो सावधान
वो एक माल वेयर है जैसे ही वह आपके फोन या सिस्टम में पहुंचता है वह आपके जितने भी बैंकिंग क्रेडेंशियल हैं यानी आपके बैंक की जानकारी आपका पासवर्ड और जितनी भी डिटेल है निजी जानकारियां वह सब हैक हो जाती हैं और इसकी मदद से हैकर्स आपके अकाउंट से सारा पैसा चुरा लेते हैं। कई घटनाएं हुई हैं एसबीआई की नजर में भी बात है एसबीआई ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है और बताया है कि हम इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेज रहे हैं इसलिए आप सावधान रहिए तो पहले आप बहुत से अलग-अलग तरीके अपनाए गए कभी केवाईसी के नाम पर कभी और दूसरी लुभावने ऑफर्स के माध्यम से आपको मैसेज भेजे गए और आप उसका शिकार हो गए और अब रिवॉर्ड पॉइंट्स एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स याद रखिए मैसेज इस नाम से आता है इस पर आपको क्लिक नहीं करना है।
इन स्टेप का रखे ध्यान
कैसे आप बच सकते हैं इस कम से चलिए ये भी हम जान लेते हैं कुछ स्टेप आपको आसान तरीके बताते हैं सबसे पहले जरूरी यह है कि आप इस तरह के किसी भी मैसेज पर क्लिक ही ना करें और सुरक्षित रहिए क्योंकि एसबीआई ने इस तरह का कोई मैसेज भेजा ही नहीं है इसके बाद आपको इस तरह का मैसेज आता है तो आपको उससे बचने के लिए सबसे पहले तो आपने जिसने भी एप्स हैं सिस्टम है उस पर आपको स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करना है हल्का पासवर्ड नहीं लगाना है क्योंकि उसको खोलना उसको हैक करना आसान होता है।
तीसरा यह है कि टू स्टेप वेरिफिकेशन आप अपने सिस्टम और फोन और ऐप के लिए रखें ताकि और ज्यादा सुरक्षित आप रह सके इसके साथ ही अपना फोन और जो भी सिस्टम है उसको समय-समय पर अपग्रेड करते रहिए अपग्रेड करते रहिए क्योंकि जो अपडेटेड वर्जन है वो इसके लिए ज्यादा सुरक्षित है।