SBI Bank Loan : स्टेट बैंक मे खाताधारको की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, ऐसे मे चाहे आप जिस किसी भी राज्य मे रहते हो आपका एक खाता SBI Bank मे जरुर होगा ऐसे मे बडी संख्या मे अधिकतर लोग इस सरकारी बैंक मे अपना पैसा जमा कराते है, और सरकार द्वारा जारी की जाने वाली कुछ योजनाओ की छुट भी इसी बैंक के द्वारा मिल जाती है।
SBI Bank Loan
स्टेट बैंक आफ इण्डिया ने अभी हाल ही मे एक नई क्रांतिकारी स्कीम को पेश किया है, जिसके अन्तर्गत अब 15 मिनट मे आपको लोन मिल जाएगा वह भी SBI बैंक की मदद से इसके लिए जो व्यापार है, उनके लिए यह योजना जारी की गई है, अब जानते है, की इसे कैसे लोन लिया जाता है।
रैपिड प्रोसेसिंग : व्यवसाय सेक्टर को सरकार अब MSME का नाम दे ऱही है, ऐसे मे आपका व्यापार चाहे छोटा हो या बडा उन्हे MSME कहा जाता है, इस नए प्रोसेसिंग की मदद से आप 15 मिनट से कम समय मे आवेदन करके मैनुअल प्रकार से 1 लाख तक की राशि पा सकते है।
स्वचालित संचालन : इसमे कुछ समय लगता है, इस प्रक्रिया मे कुछ दस्तावेज की जॉच की जाती है, और कुछ सरकारी योजनाओ को जोडा जाता है, जिसमे कुछ समय लगता है, पर यह राशि थोडी अधिक होती है।
एसबीआई बैंक लोन तुरन्त कैसे मिलेगा
एसबीआई बैंक द्वारा लोन की प्रक्रिया बहुत ही सरल बना दिया गया है, जिसमे अगर ऐसे कारोबारी जिनके पास GST नंबर है, और करंट बैंक खाता है, तो उन्हे तुरन्त एक लाख तक का लोन मिलेगा। इसके लिए उन कारोबारियो के पास केवल कारोबार की फर्म होनी चाहिए है, करंट खाता, जीएसटी नम्बर और सेल्स इनवाइस भी होना आवश्यक है।
बिना बैंक जाए मिल जाएगा लोन
स्टेट बैंक मे लोन की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने के लिए बैंक ने पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया काफी लम्बे समय पहले ही शुरु कर दी थी ऐसे मे अगर आपको फास्ट प्रक्रिया से लोन की जरुरत है, तो आपको डिजिटल इनवाइस फाइनेंस सर्विस का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए बैंक द्वारा जारी एप्लिकेशन YONO पर अपने डाक्युमेंट अपलोड करने होगे फिर उसकी जॉच होगी और तुरन्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको आपके बैंक खाते मे रकम भेज दी जाएगी।