SBI Har Ghar Lakhpati : कितने पैसे जमा करने कर SBI की स्कीम बनाएगी लखपति देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI इस बैंक ने एक धासू स्कीम लॉन्च की है, हर घर लखपति स्कीम इस स्कीम का मकसद लोगों को छोटी-छोटी मंथली सेविंग के जरिए ₹1 लाख या उससे अधिक अमाउंट का फंड खड़ा करने में मदद करना है। इस स्कीम के जरिए निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो सकता है, ऐसे में स्कीम के बारे में जानना भी जरूरी है। तो आइए जानते हैं SBI की लखपति स्कीम आपको लखपति बनाने में कैसे मदद करेगी।
नए साल पर बैंक अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए नई-नई स्कीम्स लांच कर रही हैं, इसी कड़ी में हर घर लखपति स्कीम लाई गई इस स्कीम को शुरू करने का मकसद बैंक का मार्केट में अपनी लीडरशिप बरकरार रखना है स्टेट बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने स्पष्ट कहा है। कि उनका उद्देश्य गोल आधारित फाइनेंशियल प्रोडक्ट तैयार करना है, जो फाइनेंशियल रिटर्न को बढ़ावा देता है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपनी सैलरी से हर महीने कुछ पैसा नियमित बचाते हैं वे लोग छोटी-छोटी मंथली सेविंग के जरिए ₹1 लाख कमा सकते हैं।
SBI स्कीम रिकरिंग डिपाजिट
आइए सबसे पहले समझ लेते हैं यह स्कीम कैसे काम करेगी हर घर लखपति स्कीम में 3 से 10 साल की अवधि के लिए रकम जमा किया जा सकता है, इसमें हर महीने छोटी-छोटी बचत करके 1 लाख से अधिक की राशि तैयार की जा सकती है मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर आप ₹591 हर महीने बचाते हैं तो आप 10 साल में ₹1 लाख की जमा पूंजी बचा सकते हैं वहीं सीनियर सिटीजन ₹574 बचाकर इतने ही पैसे में ₹1 लाख बना सकते हैं। हालांकि हर महीने राशि जमा नहीं करने पर पेनल्टी भी देनी पड़ेगी 5 साल या उससे कम अवधि वाले रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी के लिए ₹9 महीना जुर्माना देना पड़ सकता है।
लखपति स्कीम प्रक्रिया और ब्याज
इस स्कीम में सबसे खास बात यह है कि 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी एसबीआई की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। और वे स्वयं अपना हस्ताक्षर करना जानते हो वे अगर हस्ताक्षर करना नहीं जानते हैं तो उनके लिए अकाउंट उनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकता है। हर घर लखपति स्कीम की व्याज दरें और टैक्स भी समझ लीजिए इस योजना के तहत ब्याज दरें कस्टमर की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग हैं। सामान्य ग्राहक के लिए ब्याज दर 6.75% है सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.25% है वहीं एसबीआई के कर्मचारी को 7.75% तक ब्याज मिलता है।