Scorpio Top Model : महिंद्रा की स्कारपिओ की दो प्रकार की कार मार्केट मे उपलब्ध है, एक स्कारपिओ क्लासिक तो दुसरी स्कारपिओ एन नाम से यह दोनो कार मार्केट मे अपनी एक अलग ही पहचना बनाए हुए है, जिसकी चाहत रखने वाले लाखो लोगो के लिए पहली पसंद है, की वह भी ब्लैक कलर की टाप माडल स्कारपिओ लेना चाहता है, तो उनके लिए यह बडी जरुरी खबर हो सकती है, क्योकी अधिकतर लोगो को Mahindra की इन स्कारपिओ कार एक सपना सा होता है, तो उनके लिए हम बताएगे कैसे कितने कम रुपये मे यह मिल जाएगी आपको।
Scorpio Top Model
स्कारपिओ की इस कार को लेकर अभी सबसे बडा ऐलान महिंद्रा करने जा रही है, क्योकी महिंद्रा की इस कार के रेट मे बढोत्तरी कर दी गई है, 39,300 रुपये मँहगी कर दी गई है, इस कार के रेट मे और कम्पनी अपने प्रोडक्शन कास्ट को कम करने पर भी बहुत तेजी से काम कर रही है, लेकिन लोगो को इस कार को लेने के लिए या तो हार्ड कैश मे लेना तो चाहते है, पर कैश के लेनदेन मे आपके टैक्स अधिक लग जाएगे जिसकी वजह से लोगो को लोन लेना महत्वपूर्ण हो जाता है, इसलिए आपको कार लोन से कैसे मिलेगी इसके बारे मे जानते है।
स्कारपिओ कार लोन से कैसे पाए
स्कारपिओ के अलावा कोई भी कार अगर आप लेते है, तो आपको लोन की प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज के साथ साथ आपको कुछ डाउन पेमेट भी देना पडता है, जो आपके लिए बहुत जरुरी है, जानना। किसी भी कार को लेने से पहले उसका आनरोड कार का दाम की लिस्ट आपको दी जाती है, जिसमे उपलब्ध कार के सभी माडल के रेट दर्ज होते है, ऐसी स्थिति मे आपके द्वारा चुनाव की गई कार के रेट के आधार पर आपको उसका डाउनपेमेंट देना होता है।
कार घर लाने से पहले इसे जानलो
कार को घर लाने से पहले आपको कार की डाउनपेमेंट देनी होती है, जिसके बाद कार फाइनेंस वाला आपसे जिक्र करता है, कि आप कितना पैसा देना चाहते है, और कितना लोन लेना चाहते है, मानलो आपकी स्कारपिओ क्लासिक की कीमत 18 लाख रुपये है, तो आप 10 लाख डाउनपेमेंट जमा करके 8 लाख का लोन लेते है, इसमे भी आपको कई अन्य सुविधा और कई अलग अलग कंपनी आपको लेन देती है।
- स्टेट बैंक कार लोन आपको 8.70 प्रतिशत से 10.3 प्रतिशत तक का ब्याज पर लोन देती है।
- बैंक आफ इंडिया आपको 8 से 12 प्रतिशत तक कार लोन देती है।
- HDFC बैंक आपको 9.2 प्रतिशत का ब्याज देती है।
कार लोन लेते वक्त ध्यान दे
कार लोन लेते वक्त यह क्लियर करले की आपका कितने प्रतिशत ब्याज लगेगा साथ ही साथ कीतनी किस्त आपको देनी पडेगी वही कार की लेट फीस कीतनी लगेगी अगर किसी कारणवश कार की किस्त सही समय पर जमा नही हो पाई तथा कार लोन के लिए आप चाहे तो 2 से 3 साल मे बकाया किस्त का पैसा जमा करेगे तो बची हुई ब्याज पर छुट मिलेगी या नही व अन्य कुछ प्रोसेसिंग फीस आदि की जानकारी जरुर लेले। वैसे महिंद्रा कम्पनी खुद आपके प्रत्येक कार पर लोन देती है, जिसकी ब्याद दर सही होती है, इसकी मदद से आप किसी भी कार को 7,000 से लेकर लाखो रुपये तक की किस्त मे EMI शुरु कर सकते है, वैसे सबसे पापुलर 16,000 रुपये की किस्त 5 साल के लिए कराएगे तो आपको ज्यादा सही रहेगी।