Startup Idea : बढिया बिजनेस आइडिया अधिकतर लोगो को मन मे आता तो है, पर समय पर उस आइडिया पर अगर काम किया जाए तो काफी ज्यादा ग्रोथ होने की संभावना रहती है, पर सही समय पर धन और कार्य करने की रणनीति बनाकर अगर कोई भी नया व्यापार किया जाएगा तो वह धीरे धीरे सफल जरुर होगा ऐसे ही कुछ बहुचर्चित स्टार्टअप आइडिया के बारे मे बता रहे है, मात्र कुछ लाख रुपये से शुरु करके आ बडी आसानी से महीने का लाखो रुपये तक कमाया जा सकता है, और पापुलर बिजनेस कैटेगरी की बात करे तो अधुनिक और स्मार्ट तरीके वाले इन दिनो काफी ज्यादा बिजनेस पापुलर भी हो रहे है।
Startup Idea
बढिया स्टार्टअप आइडिया वह होता है, जिसको आप शुरु तो कर चुके है ,पर उसमे ग्रोथ और भविष्य हो साथ ही साथ आपकी इंडस्ट्री का कोई और उसके इर्द गिर्द जैसा स्टार्टअप न हो तो उनके लिए सबसे बढिया प्लान है, कंस्ट्रक्शन की दुकान क्योकी यह व्यापार दिन दुना रात चौगुना चलने वाला व्यापार है, पर प्रमुख बात आती है, किसी प्रकार से इसे शुरु किया जा सकता है, तो आप मात्र 3 से 4 लाख रुपये के निवेश के माध्यम से बडी आसानी से यह व्यापार अपने घर के नजदीक या डिमांडिंग वाली जगह पर कर सकते है।
इस व्यापार मे लगने वाला धन 3 लाख मानकर चले तो आपको 50 कुंटल सरिया, 100 बोरी सिमेंट, बालू, गिट्टी व घर के कंस्ट्रक्शन मे कार्य आने वाले मटेरियल होने चाहिए सबसे मुख्य बात यह बिल्कुल खुले स्थान पर होना चाहिए जहा पर किसी भी प्रकार की कोई भीड भाड व जाम जैसी समस्या न रहे। और धीरे धीरे इस व्यापार को ग्रो होने के सबसे ज्यादा चान्स रहते है।
टाइल्स बिजनेस आइडिया
इस व्यापार को पैसे कमाने की मशीन समझ सकते है, क्योकी आप बहुत ही कम शुल्क मे बडी आसाने से टाइल्स का बिजनेस कर सकते है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई स्किल की जरुरत नही होती है, बस आपको कंपनी और बिजनेस डीलर्स के संपर्क मे रहना होगा, जिसके बाद 8 से 10 प्रकार की अलग अलग डिजाइन के माल आपको रखने होगे, साथ ही साथ वेसिन, व टाइल्स मे प्रयोग होने वाली सभी प्रकार के समान भी पूर्ण रुप से होने चाहिए जिसके बाद धीरे धीरे आपकी डिमांड और बढती जाएगी, वर्तमान समय मे अब ग्रामीण इलाको मे भी घर मे टाईल्स लगाने का चलन तेजी से बढ रहा है, जिससे आने वाली समय मे धीरे धीरे यह व्यापार बहुत ही तेजी से ग्रो हो रहा है।