UP NEWS : उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचार और यूपी की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं सबसे पहली खबर तो आपको बता दें नए महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के अंदर कई चीजें बदलने वाली है जैसे कि आज से जमीन खरीदना हो जाएगा महंगा सर्किल रेट यानी कि डीएलसी रेटों में बढ़ोतरी होने जा रही है मुरादाबाद जो है वो पहला जिला बनने जा रहा है इसी के साथ आपको बता दें जीएसटी टैक्स पेयर का भी बदलेगा नियम अब वैलिड बैंक अकाउंट आपको अपलोड करना होगा तभी रिफंड मिल पाएगा और खबर देखिए यूपी के अंदर आज से चलेगा स्वच्छता पकवाड़ा योगी सरकार जो है वो अगले 15 दिनों तक स्वच्छता अभियान की तर्ज पर स्वच्छता पकवाड़ा मनाने जा रही है आपको बता दें देश भर के अंदर आज कई बड़े नियम बदलने वाले हैं।
UP NEWS
आज महंगाई भत्ते में इजाफा होगा पहला बदलाव दूसरा बदलाव होगा फर्जी कॉल से मिलेगी राहत ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया हैं गैस सिलेंडर के दामों में भी आज बदलाव होने जा रहा है, आधार कार्ड को अपडेट कराने की फ्री के अंदर आखिरी तारीख 14 सितंबर रखी गई है इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम बदल रहे हैं अब आपको रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे और तो और कमर्शियल गाड़ियों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा।
यह है नियम जो इस महीने से बदलने जा रहे हैं और खबर देखिए पहले ही दिन मेरठ लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में लड़की से हुई बदसलूकी जमकर हंगामा हुआ सुरक्षा गार्डों ने हालांकि मोर्चा संभाल लिया आपको बताओ कि कल ही पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था रवाना युवती का कहना कि हमें धक्का दिया थप्पड़ मारे गए हालांकि भाजपा नेता का यह भी कहना है कि यूट्यूबर्स ने लाइक्स बटोरने के लिए किया था हंगामा जानबूझकर आपको बता दें लखनऊ पहुंची वंदे भारत यात्रियों पर की गई फूलों की बारिश डिप्टी सी सीएम ने किया वेलकम पैसेंजर बोलेगे हमने खूब एंजॉय किया है।
ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने की मुहिम शुरू ब्रॉडबैंड और इंटरनेट से जुड़ेगा यूपी की 137 ग्राम पंचायतें और गोरखपुर से खबर देखिए पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का होगा लोकार्पण उपराष्ट्रपति और राज्यपाल 7 सितंबर को होंगे इसमें शामिल 176 करोड़ की लागत से यह बनकर हुआ है तैयार।
उत्तर प्रदेश आज की खबरे
भाजपा ने पिछड़ा आयोग से 13 जातियों को साधा उपचुनाव की 10 सीटों के ओबीसी वोटर पर है नजर कुर्मी मोदी के सबसे ज्यादा नेताओं को मिली जगह वहीं खबर है संभल से महिला अभ्यर्थी और पुलिस सिपाही के बीच हुई नोकझोंक बोली कि मेरे पति से रिसवत मांग रहे थे पैसे नहीं देने पर चालान काटने की दी थी धमकी।
जनता को सरकारी सुविधाएं महाया कराना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है वहीं खबर देखिए हरदोई से भेड़िया की आहट से मची दहशत कई लोग हुए जख्मी वन रेंज अधिकारी ने कहा कि भेड़िया नहीं शियार ने किया हमला हालांकि बहराइच के अंदर दो भेड़ियों को पकड़ लिया गया अब भी दो भेड़ी पुलिस की तलाश से वन विभाग की केद से है दूर जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा और खबर देखिए मुरादाबाद में सीएम विजिट से पहले एसडीएम का स्टेनो अरेस्ट ड्यूटी के दौरान कार्यालय में ले रहा था रिश्वत विजिलेंस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और किया गिरफ्तार।
यूपी के किसानों को मिलेंगे 80000 स्वदेशी गाय पालने पर 40% अनुदान देगी योगी सरकार मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना के तहत और श्रावस्ती से खबर है डीएम ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण सफाई नहीं मिलने पर लगाई फटकार और बोले कि लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई होगी वहीं खबर है बलरामपुर से लोगों को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ नए आवास निर्माण की तैयारी शासकीय कर्मचारियों से कराया जाएगा सर्वेक्षण कार्य और गोरखपुर से खबर है 1035 करोड़ के फोर लेन की मिली सौगात असुरन से महिदपुर तक सड़क निर्माण सितंबर महीने से हो जाएगा शुरू पीडब्ल्यूडी ने शुरू की तैयारियां।
कासगंज से खबर है कि घर में सो रहे किसान की चारपाई के नीचे आया मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने पकड़कर मगरमच्छ को पानी में छोड़ा और खबर है लखनऊ के अंदर खरगापुर की सड़कें बनी तालाब 1 लाख लोगों को आवागमन में हुई दिक्कतें जनता में बड़ा आक्रोश वहीं अमेट से खबर देखिए संजय गांधी अस्पताल में कैंसर विभाग का हुआ उद्घाटन सांसद ने कहा कि आसपास के लोगों को मिलेगी राहत अब दूर नहीं जाना पड़ेगा और हरदोई से खबर है आज से चलेगा बुलडोजर अतिक्रमण हटाव अभियान इसके लिए टीमें गठित की गई डीएम ने कहा कि प्रचार प्रसार करके लोगों को करें अलर्ट।
गंगा का जल स्तर हुआ स्थिर घाट किराने रहने वालों ने ली राहत की सांस एनडीआरएफ और जल पुलिस आई अलर्ट मोड में गाजीपुर में भी लगातार बढ़ रहा है गंगा का पानी 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जल स्तर में हो रही है वृद्धि तटवर्ती इलाकों के कई रास्ते डूब चुके हैं वहीं खबर देखिए सीतापुर के अंदर एक ज्वाला छाप निजी क्लीनिक व सीज डॉक्टर समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज।
उपचुनाव के लिए फूलपुर में सीएम योगी का दौरा प्रयागराज में 15000 छात्रों को वितरित किया जाएगा टैबलेट अधिकारी जुटे तैयारियों में और जालौन से खबर है मगरमच्छ के आने से मचा हड़क 8 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से बाहर आया इलाके में मची दहशत वहीं सीतापुर के अंदर तो सड़क हादसे में एक मगरमच्छ की जान चली गई मुंह का हिस्सा कुचल दिया गया शारदा नहर से बाहर निकलकर सड़क पर पड़ा था मगर उस पर किसी ने गाड़ी या ट्रैक्टर घुमा दिया।
लखनऊ से खबर देखें एकटी में 120 करोड़ ठगने वाला हुआ गिरफ्तार फेक वेबसाइट बनाकर किया था खेल गुजरात का रहने वाला आरोपी एकेटीयू बोले तो डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के खाते से ही ₹10 करोड़ ठगने वाले मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है जो कि ठगी का मास्टर माइंड है।
आगरा में जोरदार बारिश हाईवे पर कारें डूबी घरों में सोफा और बेड डूबे वारा में गंगा वर्णा में उफान 30000 परिवार अलर्ट में।सितंबर महीने में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज सीतापुर लखनऊ समेत कई जगहों पर भारी बारिश का लड़ मौसमी बानी जारी है उमस भरी गर्मी और बारिश एक साथ पड़ने वाली है यूपी के अंदर अगले 24 घंटों में भी कई जगहों पर बरसात जो वह जमकर भर पाएगी अपना कहर क्योंकि यूपी का मानसून फिर से यू टर्न ले रहा है रूठा हुआ मानसून अब करेगा दोबारा वापसी आगरा बस्ती सहित कई जिलों में छिटपुट बारिश होगी और कई जगह उमस से रहेंगे लोग परेशान।