UP NEWS : उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचार और यूपी की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं सबसे पहली खबर आप देखिए योगी सरकार का महत्त्वपूर्ण कदम अब यूपी के अंदर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाने के लिए 10 की जगह मिलेंगे ₹15 हजार अतिरिक्त अनुदान ले पाएंगे सरकार द्वारा वहीं खबर देखिए कानपुर में योगी की सुरक्षा में 4000 जवान पांच ड्रोन और स्नाइपर भी रहे तैनात 2500 से ज्यादा पुलिस कर्मी पीएससी और सीएपीएम का रहा बहरा 1500 सीसीटीवी कैमरे लगे इस दरमियान योगी जी ने कानपुर वासियों को 725 करोड़ की परियोजनाओं के दी सोगात।
UP NEWS
प्रयागराज के अंदर महाकुंभ में मौलवी नकली नोट खपाना चाहता था, मदरसे में बच्चों का करता था इस्तेमाल आतंकी कनेक्शन खंगाल रही है पुलिस वहीं खबर देखिए कानपुर से बीजेपी कार्यकर्ता ने योगी से पूछा कि अयोध्या क्यों हारे आप कानपुर में सीएम योगी ने कहा कि रामपुर से सीखें 60% मुस्लिम आबादी वाली सीट हमने कैसे जीती और तो और रामपुर की तरह शीसा मोह की सीट भी जीतेंगे।
योगी संवाद की पांच बड़ी नसीहत आप देख सकते हो स्क्रीन के ऊपर कि सरकारी योजनाओं का फायदा बिना भेदभाव के हर व्यक्ति को दिलाना अराजकता और माफिया राज को खत्म करने की सोच हर घर तक पहुंचाना और महिलाओं की सुरक्षा।
भारतीय जनता पार्टी हर बूत के ऊपर 200-200 नए सदस्य बनाएगी सदस्यता से लोकसभा चुनाव परिणाम को पलटने की है तैयारी प्रदेश अध्यक्ष का कहना कि ड्यूटी रिपोर्टिंग नहीं करें वहीं वाराणसी से खबर देखिए दाल रोटी खाकर टेनिस में लगाई लाजवाब सर्विस डेविस कप में खेलेगा काशी का सिद्धार्थ पिता ने दुकान का सामान बेचकर दिलाया था रैकेट।
और गाजियाबाद से खबर है चादर गैंग ने चुराई थी 3 करोड़ की घड़ियां फील्डर, प्लेयर और छप्पर जैसे कोड वर्ड से चलाते थे ऑपरेशन बिहार से पाया गया इनका कनेक्शन वहीं खबर है कानपुर से योगी जी का कहना है कि इरफान सोलंकी कर्मों की सजा भुगत रहा है राष्ट्रपति कानपुर आए थे तब दंगे की साजिश रची बंद लाल इमली को फिर करेंगे शुरू।
उत्तर प्रदेश आज के समाचार
यूपी पुलिस में होने वाली है बंपर भर्ती अगले दो सालों में 1 लाख नौकरियां मिलेगी सीएम योगी ने सरकारी नौकरियों के लिए किया बड़ा आगाज जिसमें 20% महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता।
गोरखपुर से भी युवक कर रहा था सोने की तस्करी लखनऊ एयरपोर्ट पर 931 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया बैंकॉक से तस्करी करके लाया था वहीं वाराणसी से खबर देखिए खेल दिवस पर बांटे गए 200 मेडल्स मालवी स्पोर्टिंग ने केडी सिंह बाबू को हराकर जीता हॉकी मैच बैडमिंटन और ताइक्वांडो में प्लेयर्स का दिखा दमखम।
और बिजनोर से खबर देखिए जीएसटी इंटेलिजेंस ने की छापे मारी फैक्ट्री मालिक के तीन ठिकानों को खंगाला और रिकॉर्ड अपने साथ ले गई इसी बीच खबर है मुजफ्फरनगर से भी कि स्वास्थ्य विभाग ने भी की छापे मारी जोला छाप चिकित्सकों के तीन क्लिनिको को किया सील वहीं आजमगढ़ से खबर देखें नकली अलमीरा बनाने वाला गिरफ्तार ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बाजार में खपा रहा था नकली माल मैनेजर ने की थी इसकी शिकायत।
कन्नौज के अंदर भी भाजपाइयों ने ममता बनर्जी का फेंका पुतला पुतला फूंक हुए मुर्दाबाद के लगाए नारे बोले कि बंगाल की सीएम ने देश में आग लगाने की धमकी दी है साथ ही खबर है बदायूं से बदायूं में पालिका चेयरमैन ने बैठक बुलाकर सहायक के निलंबन की की घोषणा जिसने डेट सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मांगे थे ₹7700 की रिश्वत और लखनऊ से खबर आकाशवाणी लखनऊ में जी-20 समारोह का हुआ आयोजन 1090 चौराहों पर जल संरक्षण जागरूक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
2 जुलाई को हुए सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के मामले में 123 लोगों की गई थी जान 3 सितंबर को डीएमएसपी देंगे अपनी रिपोर्ट इस मामले में वहीं खबर है श्रावस्ती के अंदर चार परिवारों को बिछड़ने से बचाया गया आपसी मनमुटाव के कारण वह अलग रह रहे थे।
खबर देखिए मिर्जापुर से 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की तेजी से बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से 3 मीटर कम है पानी लोग बोले कि दरवाजे तक आ सकता है पानी और उन्नाव से खबर है सेकड़ो बीघा जमीन कराई गई कब्जा मुक्त खाली कराई गई जमीन की कीमत ₹2 करोड़ 20 लाख है यहां पर बोया जाएगा अब हरा चारा।
अलीगढ़ में घूस लेते लेखपाल हुआ अरेस्ट किसान से जमीन की पैमाइश के बदले मांगे थे ₹10 हजार एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और प्रतापगढ़ से खबर दे शिकायत कर्ताओं का तत्काल हो समाधान जन सुनवाई के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम बोले कि फरियादी को इधर-उधर भटकना ना पड़े।