UP NEWS : उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें और यूपी के मुख्य समाचार लखनऊ में जुटेंगे देश दुनिया के ट्रॉमा एक्सपर्ट्स डिप्टी सीएम करेंगे ट्रॉमा सर्जरी की कॉन्फ्रेंस का आगाज और इसमें 150 दिग्गज होंगे शामिल वहीं लखनऊ के अंदर ₹1.60 करोड़ की जमीन से हटवाया कब्जा नगर आयुक्त के पास पहुंचे शिकायत अधिकारियों ने चलाया अभियान इसी बीच खबर देखिए अयोध्या के अंदर सरयू नदी में दिखा मगरमच्छ गुप्तार घाट के पास बीच रेत में दो मगरमच्छ बैठे हुए दिखे 15 दिन पहले भी दिखे थे।
UP NEWS
खबर देखिए कानपुर में छठ पूजा पर 13 रूटों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन वीआईपी रोड समेत सभी रूट प्रमुख पर डायवर्जन जानने के बाद ही घर से निकले वरना पड़ सकते हो परेशानी में और खबर देखिए अंबेडकर नगर में भी ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक यातायात माह का छठ दिन पुलिस ने चलाया अभियान और खबर देखिए लखनऊ में 15 मकान और दुकान सील 3 दिन से नगर निगम शहर में चल रहा है अभियान 55 जगह हो चुकी है सीलिंग वहीं खबर है गोरखपुर के रास्ते चलेगी दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत और बाकी ट्रेन का रूट भी आप देख सकते हो आनलाइन।
रामपुर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने की है मांग व्यापारियों ने उठाई मांग 11 तारीख को निकालेंगे मसाल जुलूस और खबर है कुशीनगर में नाय खाय के साथ शुरू हुई छट पूजा महिलाओं ने खरना मनाया 36 घंटे का कठिन निर्जल अव्रत रखा इसी बीच खबर देखिए अयोध्या एनएमएमएस छात्रवृति के एग्जाम में बैठेंगे 5363 परीक्षार्थी 570 विद्यालयों में लिया गया छात्रों का मॉक टेस्ट और खबर है आगरा के अंदर कबाड़ से बन रही 25 फीट की प्रतिमा आगरा नगर निगम में लड्डू गोपाल की मूर्ति का 80 प्रतिशत काम हुआ पूरा जल्द शुरू होगा पेंट यानी कि रंगारंग का कार्यक्रम।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरे
वहीं खबर देखिए गोरखपुर के अंदर कूड़े के अंदर लगी आग से चिड़ियाघर के जानवर हुए परेशान बाग तेंदुए सबसे ज्यादा हुए प्रभावित प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल क्योंकि पक्षियों की आंखों से पानी बहने लगा और उनकी बेचैनी बढ़ गई वहीं खबर है गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में कूड़ा जलाने पर 80000 का जुर्माना वसूला प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए प्राधिकरण की नई मुहिम निर्माण साइटों पर 132 एंटी स्मोक गन लगाई गई है।
अयोध्या के अंदर भरत कुंड महोत्सव का आज से हुआ शुभारंभ 11000 महिलाएं एक साथ करेगी दर्दिया पूजन और बनेगा विश्व रिकॉर्ड और खबर है कौशांबी के अंदर पराली जलाने से रोक लगाने में नाकाम अफसरों पर हुई कार्रवाई 17 अधिकारी और कर्मचारियों को दी गई चेतावनी और एक महीने का रोका गया वेतन।
गोरखपुर सीएम योगी को धमकी देने वाला गिड़गिड़ा बोला कि अब ऐसा काम नहीं करेंगे भाई लोग माफ कर दीजिएगा जिसे कि मुंबई से किया गया गिरफ्तार, वहीं खबर है अयोध्या के अंदर 104 करोड़ से बनेगी तीन सड़कें पूर्व सांसद ललू सिंह ने कहा कि विश्व के सुंदर तम नगरी बनेगी अब अयोध्या और खबर है चंदौली के अंदर 1374 वाहनों का कटा चालान ₹42000 का वसूला गया जुर्माना यहां भी चल रहा है यातायात जागरूकता महीना और खबर देखिए बुलंदशहर में प्रदूषित हो रही बुलंदशहर की हवा रेड जोन में पहुंचा एआई सांस लेने में आ रही दिक्कत अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कूड़ा जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।