UP NEWS : सीएम योगी ने अभी हाल ही मे रक्षाबंधन के मौके पर बहुत ही बडा ऐलान किया है, साथ ही साथ बडी योजनाओ और प्रदेश मे बदलने वालो कुछ नई खबरो को भी प्रकाशित किया है, अगर आप यूपी से है, तो आपको इस खबर को जरुर ध्यान देना चाहिए क्योकी प्रदेश मे कुछ दिनो मे कोई न कोई बडे ऐलान किए जा रहे है, जिसके चलते लाखो करोडो लोगो को फायदा मिल जाता है, अगर वह समय से पहले जानकारी पा जाते है, तो इन प्रमुख अपडेट को ध्यान दें जो अत्यन्त जरुरी है।
UP NEWS
उत्तर प्रदेश मे सीएम योगी ने बहनो को बडा तोहफा दिया है, रक्षाबंधन पर 18 की रात से 19 अगस्त तक महिलाओ का बसो मे सफर को लेकर फ्री कर दिया है, वही राजस्थान, उत्तराखंड मे भी रोडवेज मे महिलाओ का सफर करना मुफ्त होगा। लेकिन सीएम योगी ने कुच जरुरी बिन्दुओ पर और भी प्रमुख खबर जारी की है, योगी बोले धरना प्रदर्शन के नाम पर अराजकता की छुट नही, अफवाह फैलाने वालो के साथ सख्ती से निपटे अधिकारी वही यूपी मे एक और नया नियम भी लागू कर दिया है, जिसको आपको जरुर जान लेना चाहिए।
यूपी मे घर बैठे रजिस्ट्री
प्रदेश मे अब घर बैठे रजिस्ट्री हो सकेगी तहसी के नही लगाने होगे चक्कर, शुरु की गई ई रजिस्ट्रेशन सुविधा, अब लोग घर बैठे ही प्रापर्टी की आनलाइन रजिस्ट्री करा सकेगे, संपत्ति लेनदेन करने वाले सभी विभागो मे ई रजिस्ट्री को मंजूरी दे दी गई है, आदलतो मे मुकदमो की संख्या घटेगी और परिवारो मे सुख समृद्धि बढेगी।
प्रदेश मे विकास प्राधिकरण, आवास विकास, औद्योगिक प्राधिकरण से जुडे विभाग वाले भूखंड या आवास की रजिस्ट्री कराना काफी चुनौतीपूर्ण है, अब इस झंझट से मुक्ति मिल गई है। अब अलाटमेंट पत्र जारी होने के बाद विभाग मे ही आनलाइन रजिस्ट्री कर देगा, आनलाइन रिकार्ड दाखिल करते ही दस्तावेज डिजिटल रुप से रजिस्ट्री आफिस पहुच जाएगा, जह पर रजिस्ट्रार जाच करके हस्ताक्षर करेगे, जिसके बाद ई रजिस्ट्री विभाग के पास आ जाएगी, और डीड आनलाइन आवंटी के पास ईमेल से पहुच जाएगी।
पैतृक संपत्ति के बंटवारे
पैतृक संपत्ति के बंटवारे पर अब सिर्फ 5000 रुपये स्टांप ड्यूटी लगाई जाएगी जिसमे योगी सरकार ने पुरानी व्यवस्था को खत्म कर दिया है, परिजनो के नाम करना हो, या पारिवारिक जमीन, प्लाट बंटवारा हो आराम से हो जाएगा यह नई सुविधा प्रदेश के सभी कार्यालयो मे लागू की जाएगी।
यूपी मे बकरी पालन पर सब्सिडी
प्रदेश मे योगी सरकार ने एक और भी बहुत बडा ऐलान कर दिया है, जिसमे 4500 मे आप बकरी पालन शुरु कर सकते है, और बाकि 90 प्रतिशत सब्सिडी सरकार की तरफ से पा सकते है, किसानो को अतिरिक्त आय देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाए चलाइ जा रही है, ऐसी ही एक योजना बकरी पालन भी है, जिसमे 5 युनिट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
Sir, Tehsil office me stamp duty to ₹ 5000/- hi hai lekin uska dus (10) Guna charge wakil, munsi eom Registrar office ko chukana padta hai jo lagbhag 50 – 52 hjar ke aaspass hota hai. Chhoot to kewal registry fee ki hi hai. Ye bhrstachar kab khatam hoga ?