UP Police New Vacancy : उत्तर प्रदेश मे चल रही पुलिस भर्ती के अलावा योगी सरकार ने बहुत बडा ऐलान कर दिया है, क्योकी अब यूपी मे 40,000 पदों पर फिर से एक और नई पुलिस भर्तिया आयोजित की जा सकती है, जिसके लिए प्रशासन ने मसौदा तैयार कर लिया है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस चर्चित खबर जिसमे योगी जी द्वारा पुलिस भर्ती का योगी का ऐलान किया गया है। आइए जानते है, उपलब्ध यूपी पुलिस भर्ती के बारे मे विस्तार सें।
UP Police New Vacancy
योगी द्वारा किए गए भाषण मे कहा गया की बहनों और भाइयों आज हमने 65 लाख नौजवानों को अब तक नियुक्ति पत्र देकर के सरकारी नौकरी दे दी है अभी मैं यहां के पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से आ रहा हु 74 डिप्टी एसपी को उनके परेड का सलामी लेकर के आ रहा हूं उन्हे आज पुलिस का हिस्सा बना करके हम लोग इन नौजवान अधिकारी हमने आज पुलिस भर्ती का पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाया है और यही नहीं अभी 60200 से अधिक पुलिस की भर्ती हुई है। आपने देखा होगा 23, 24, 25 और 30 और 31 अगस्त को 10 चरणों में परीक्षा संपन्न हुई कोई नकल नहीं सुरक्षा पूर्ण तरीके से युवा इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
यूपी पुलिस की नई भर्ती
जैसे ही इनको नियुक्ति पत्र प्राप्त होगा फिर 40,000 नौजवानों के लिए फिर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी रहेगा अगले दो साल के अंदर दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने जा रहे एक करोड़ नौजवानों को बेहतर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश के अंदर आया जो निवेश है इस निवेश में नौकरी देने जा रहे हैं अब उत्तर प्रदेश देश का बीमारू राज्य नहीं है अब उत्तर प्रदेश देश का प्रगति का और देश के विकास का ग्रोथ इजन बन कर के नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है।
अगले तीन से चार वर्ष के अंदर आपके उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक अर्थव्यवस्था बनानी है, प्रति वक्ति आय चार गुना तक हो जाएगी हर चेहरे पर खुशहाली होगी हर नौजवान के हाथ को काम होगा हर खेत को पानी होगा हर बेटी सुरक्षित होगी हर व्यापारी सम्मान पाएगा हर श्रमिक के श्रम का सम्मान होगा और उस उत्तर प्रदेश के लिए आज आप सबके सहयोग की आकांक्षा के साथ हम सब आज यहां पर आए हैं।