UP Teacher Bharti : उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती नया नोटिस Super TET ऐसे होगी शिक्षक भर्ती

UP Teacher Bharti : उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती का जो लोग इंतजार कर रहे हैं आप लोगों के लिए बहुत जबरदस्त खबर है ऑफिशियल वेबसाइट मे एक नोटिस जारी की गई है, उपलब्ध नोटिस मे आयोजित होने वाली आगामी शिक्षाक भर्ती के लिए इंस्ट्रक्शन दिया गया है जिससे कि आपको सभी कुछ विस्तार से बताया गया है आयोजित भर्ती के बारे मे आपके एग्जाम के बारे में और एग्जाम के तरीकों के बारे में जो अब यहां पर होने वाली है, चयन बोर्ड है उसके चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से चलाने के लिए ये जो है पर्टिकुलर चीजें बनाई गई है। अगर आप भी भर्ती का इंतजार कर रहे है, तो आपके लिए यह बहुत ही बढिया खबर हो सकती है नीचे हमने उपलब्ध UP teacher Bharti 2024 के बारे मे विस्तार से सभी कुछ बताया गया है।

up teacher new bharti 2024
up teacher new bharti 2024

UP Teacher Bharti

परीक्षा केंद्र का निर्धारण आदि के संबंध में यहां पर जो है बहुत सारी विस्तृत नीति निर्धारित की गई है और परीक्षा केंद्रों का जो चयन है उसके बारे में कहा जा रहा है कि यहां पर बहुत सावधानी पूर्वक परीक्षा केंद्रों का चयन करना है, और जिला प्रशासन का योगदान इसमें बहुत महत्त्वपूर्ण है यह शासनादेश जारी किया गया है। काफी सारे मानक यहां पर है जो परीक्षा केंद्र में दिए जा रहे हैं जैसे देखिए कि बस स्टैंड रेलवे स्टेशन कोषागार की दूरी 10 किलोमीटर परिधि में रहेगी।

एक प्रॉपर एक्सेसिबिलिटी रहे कुछ कुल परीक्षार्थियों के बैठने की ठीक क्षमता होनी चाहिए है, कक्ष निरीक्षण हेतु जो है अध्यापक और कर्मियों की संख्या और होनी चाहिए तीन वर्षों में आयोजित कराई गई परीक्षाओं का अनुभव होना चाहिए। परीक्षा केंद्र शहर की आबादी के अंदर हो और वहां तक लोगों को जाने की सुविधा पेजर सुविधा सीसीटीवी बिजली पंखा यह सब कुछ हो।

यूपी अध्यापक भर्ती नया नोटिस

यूपी में जो UPTET, SUPER TET परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसीज के साथ पृथक पृथक एजेंसीज का चयन करना क्वेश्चन पेपर में कुछ यहां पर जो चेंजेज किया जा रहा है वो देखिए यहां पर कि परीक्षा संबंधित संपूर्ण कार्य एजेंसियों के माध्यम से कराए जाते हैं वहां पर किसी भी परीक्षा का संपूर्ण कार्य एक जो है आपका अलग अलग एजेंसी को दिया जाना उचित और सुरक्षित नहीं माना जा सकता इसलिए इसके संबंध में चयन आयोग कई एजेंसी जो ऐसे कार्य को करने में सक्षम होगी उसका निर्धारण करने पर विचार करेगा।

मतलब कि अलग-अलग एजेंसी से काम कराया जाए क्योंकि जो पेपर लीक का मामला है उन सबको एजेंसी अपनी सुरक्षा मे करेगी प्रश्न पत्र तैयार करेगी छपवाएगी और जनपदों के कोषागार तक पहुंचाएगी अब दूसरी एजेंसी को परीक्षा को संपन्न कराएगी प्रश्न पत्रों को कोषागार से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी परीक्षा केंद्र की सभी व्यवस्था के तथा परीक्षा के उपरांत ओएमआर सीट आयोग तक पहुंचाएगी।

तीसरी एजेंसी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था जिसमें सिक्योरिटी, फिक्सिंग, बायोमेट्रिक, कैप्चर, सीसीटीवी इत्यादि की स्थापना करेगी और चौथी एजेंसी ओएमआर शीट की स्कैनिंग आयोग बोर्ड परिसर में ही कराकर परीक्षा का स्कोर चयन संस्था बोर्ड आयोग को उपलब्ध कराएगी तो ऐसे प्रकार से मतलब इसको बहुत ज्यादा जो है प्रैक्टिकल करने की कोशिश की जा रही है प्रश्न पत्र की तैयारी की जो बात की जा रही है कि कुल पालियो के सापेक्ष हर पाली के लिए कम से कम दो या उससे अधिक प्रश्नों का सेट उपलब्ध रहेगा।

उत्तर प्रदेश अध्यापक भर्ती पर नया नियम

प्रत्येक सेट अलग-अलग एजेंसी से छपवाया जाना चाहिए कौन सा प्रश्न पत्र उपयोग में आएगा उसको परीक्षा के दिन परीक्षा आरंभ होने के अधिकतम 5 घंटा पूर्व तय किया जाए मतलब पहले से पता नहीं रहेगा कि कौन सा यूज में आएगा प्रत्येक सेट के मल्टीपल सीरीज जो बनेंगे कम से कम आठ सीरीज बनाने की बात की गई है। प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर होंगे जिसमें कि नकल की संभावना से बचा जा सके प्रत्येक सीरीज में प्रश्न पत्र और प्रश्न के विकल्प भी जो है जंबल्ड होंगे अलग-अलग क्रमांक पर होंगे और अगल-बगल के अभ्यर्थियों को अलग-अलग सीरीज के चीजें वितरित की जाएगी यह तो होगा ही उसके बाद यहां पर आप देख लीजिए यूनिक सीरीज की जानकारी ना हो सके और उस पर ए बी सी डी इत्यादि ना लिखा हो।

नमस्ते मै आशुतोष मिश्र प्रयागराज उत्तर प्रदेश से हुँ, 7 साल से मै पत्रकारिता के क्षेत्र मे कार्यरत हुँ, DainikBhaskar, Amarujala, SarkariHelp जैसी वेबसाईट के साथ कार्य कर चुका हुँ, हम प्रतिदिन नौकरी, भर्ती, ब्रेकिंग न्यूज, राज्य खबरो को आप तक पहुचाते है। हमारा लक्ष्य सही और उचित जानकारी प्रस्तुत करना।

Leave a Comment