UPI New Update : यूपीआई यूजर्स के लिए यह बहुत ही बडा अपडेट जारी किया गया है, जिसमे ज्यादातर यूपीआई प्रयोक करने वालो को इस बारे मे नही पता होगा इसलिए सरकार और NPCI ने बहुत से बडे अपडेट को जारी किया है जिसमे आपको बहुत ही अधिक लाभ होगा, लेनदेन मे सुरक्षा के साथ साथ बहुत से बडे कार्यो को सरल कर दिया है, इस एप्लिकेशन ने आइए जानते है, विस्तार से क्या है, बडे बदलाव जिसकी खबर इन दिनो सबसे ज्यादा हो रही है।
UPI New Update
NPCI ने अभी हाल ही मे सभी विदेशी यात्रियो के लिए One World Wallet Service नाम की सुविधा को जारी किया है, जिसमे इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य विदेश के यात्रियो को पैसो के लेनदेन को सरल बनाना है। कोई भी दुसरे देश से आए हुए व्यक्ति अगर भारत मे किसी भी चीज की खरीददारी करना चाहता है, तो यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर सकते है, और इस प्रक्रिया मे उन्हे किसी भी प्रकार की कैश रखने की जरुरत नही होगी।
यूपीआई स्कैम से बचे
स्मार्टफोन इन दिनो एक सुरक्षा का सबसे मुख्य चीज है, जिसके खो जाने के बाद आपकी बहुत सी जानकारी के साथ साथ आपका पैसा भी इसी फोन के माध्यम से लेनदेन होता था ऐसी स्थिति मे अगर आपका फोन खो जाता है, तो आप कैसे एक अनोखे स्कैम से बच सकते है, तुरन्त आपको अपने नेट बैंकिंग या बैंक शाखा जाकर अपनी यूपीआई आईडी को ब्लाक करवा ले जिससे फोन का लाभ खुलने के बाद भी कोई आपके किसी भई लेनदेन का एक्सेस न ले पाए वही सभी जरुरी फोन मे टू फैक्टर सेक्योरिटी का इस्तेमाल करें।
यूपीआई लेनदेन फेल्ड की शिकायत
बढते लेनदने अब ज्यादातर यूपीआई के माध्यम से हो रहे है, तो ऐसे मे अधिकतर जगह खाते से पैसे तो कट जाते है, पर सामने वाले के खाते मे पैसे नही पहुचते है, जिसके बजह से बडी परेशानी का सामना करना पड सकता है, ऐसी स्थिति मे अघर आपके किसी को आनलाइन पैसे भेजे है, और पैसे उसके खाते मे नही गए है, और इसमे कुल 1 घँटे के बाद भी किसी भी प्रकार का वापस नही मिला तो आपको यूपीआई एप पर जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी जिसके बाद आपको पैसे मिल जाएगे।
यूपीआई की शिकायत कैसे करे
लेनदने मे प्रतिदिन कई प्रकार की अलग अलग समस्या का सामना करना पडता है, ऐसे मे कुछ तकनीकी खराबी के साथ साथ कुछ अन्य प्रकार से फ्राड भी हो जाते है, तो आपको इनके आधिकारिक कंस्टमर सपोर्ट की मद दलेनी होगी जिसके लिए टोल फ्री नं 18001201740 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।