UPSSSC Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मे काफी लम्बे समय के बाद भर्तिया जारी होने की आस जगी है, क्योकी उपलब्ध विभाग के काफी लम्बे इंतजार के बाद भर्तियो का रास्ता साफ हुआ है, जिसको लेकर अभी हाल ही मे योगी अदित्यनाथ ने आयोजित विभाग के कार्यक्रम मे ऐलान किया की आगामी कुछ दिनो मे इस विभाग के अन्तर्गत 40,000 पदो पर भर्तिया आयोजित की जाएगी, जिसके अन्तर्गत विभाग मे बहुत से पदो के बारे कुछ खबरे जारी की गई जिनकी वैकेंसी आ सकती है।
UPSSSC Vacancy
यूपी मे वर्तमान समय मे पुलिस की भर्तिया चल रही है, जो अभी की सबसे बडी भर्तियो मे से एक है, ऐसे मे योगी जी द्वारा 40,000 UPSSSC विभाग द्वारा भर्तिया जारी करने का प्रस्ताव विभाग को पेश किया गया है। लेकिन विभाग अभी हाल ही मे कुछ समय के दौरान अभी विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) जल्द ही 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। इस भर्ती के माध्यम से एएनएम, लेखपाल, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, जेई आदि के पद भरे जाएंगे। व अन्य बची हुई भर्ती के लिए कुछ समय बाद नाटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
UPSSSC के इन विभागो मे भर्तिया आयोजित होगी
- स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम के 4800 से अधिक पद
- राजस्व विभाग के अंतर्गत लेखपाल के 4700 से अधिक पद
- राज्य कर, राजस्व परिषद आदि विभागों में कनिष्ठ सहायक के 1100 से अधिक पद
- आवास विकास व अन्य विभागों में जेई इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के 500 से अधिक पद
- उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन आदि के 300 पद
रोडवेज निगम में समूह क के 61, समूह ख के 187 और समूह ग के 19143 पद हैं। समूह ख के पदों पर अभी तक यूपीएसएसएससी के जरिए भर्ती की जाती थी। इसमें सहायक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (कॉमर्स), सहायक प्रबंधक (प्राविधिक) आदि पद हैं।