Weather Big News : मौसम विभाग की तरफ से कुछ दिन पहले चेतावनी के साथ साथ लोगो के लिए अलर्ट भी जारी किया गया था तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी प्रशासन ने कई जगहो पर NDRF की टीम भी लगा रखी है, और बारिश के साथ साथ अन्य बडी समस्या कुछ राज्यो के लिए आफत बनी हुई है ऐसे मे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपको इन सभी जरुरी मौसम सम्बन्धित खबरो को ध्यान देना आवश्यक है।
Weather Big News
उत्तराखंड मे लैडस्लाइड, चारधाम यात्रा रोकी गई, असम मे 58 और UP मे मौसम की वजह से 13 मौते हुई है, वही मुंबई मे 150 पर्यटको को रेस्क्यू किया गयाहै, लोकल ट्रेने सस्पेंड कर दिया गया है, देशभर के अलग अलग इलाको के हालात आप इन खबरो से देख सकते है, असम मे बाढ से 29 जिलो मे 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए है।
लखनऊ मे सडक लोगो के सामने धंसी, वारणसी मे जलभराव पर लोग आक्रोश मे है, वही कुशीनगर मे 20 गॉव डूब चुके है। बडी आफत लोगो के बीच आई है, इस बार पानी का जलस्तर आकडो से ज्यादा है।
मौसम समाचार ये जगह प्रभावित
वही गंडक मे 60 लोग बाढ से फंस गए थे जिसके बाद उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला गया, रक्सौल मे गावो मे पानी घुस गया है, 5 जिलो मे बाढ का अलग खतरा मंडरा रहा है। वही मध्य प्रदेश मे भी 11 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमे सिवनी मे ढाई इंच बरसात दर्ज की गई है, ग्वालियर मे सडक धंसी मुरैना मे घर बाजार पूरी तरह ध्वस्थ हो चुके है।
उत्तराखंड मे भारि बारिश का रेड अलर्ट है, जिसमे भूस्खलन की वजह से 100 से ज्यादा सडके बंद चारधाम यात्रा रोकी गई है। वही स्रावस्ती नदी 190 सेंटीमीटर से ऊपर पहुच चुकी है, बाढ से 50 गॉव का संपर्क टूट चुका है।
अगले 24 घण्टो मे तेजी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटो के दौरान, उत्तरी पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, हिमालय, पश्चिम बंगाल, असम और सिक्किम मे भारी बारिश संभव है। वही पूर्वी भारत, झारखंड, बंगाल, गुजरात, उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, कर्नाटक, कोंकण और गोवा मे भी भारी बारिश के आसार है।