Weather News : मौसम विभाग की तरफ से लोगो को लिए बहुत ही बडा अपडेट जारी किया गया है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपको इन खबरो को ध्यान देना चाहिए क्योकी बदलते मौसम के अन्तर्गत अधिकतर राज्यो मे बाढ, अत्यधिकत बारिश और जलभराव से जन, धन की हानि हो रही है, और लोगो को समस्या का सामना करना पड रहा है, मौसम विभाग की ओर से कई राज्यो के लिए नया अलर्ट जारी किया है, और कुछ राज्यो के लिए रेड अलर्ट व प्रमुख बडी खबरे है, इसलिए आपको नीचे दी जाने वाली समुचित खबरो को विशेष तौर पर गौर करना चाहिए।
Weather News
राज्यों के मौसम हालात देखिए आप राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन बरसेंगे बादल तेज हवाएं भी चलेगी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया मध्य प्रदेश में बर्गी डैम के 17 गेट आज भी खुले रहे हैं, सेल्फी लेते समय डूबे दो युवक शिवपुर में नदी में फंसे 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया राजस्थान में भारी बारिश से नौ लोगों की जान जाने की खबर है पहाड़ टूटकर पटरी पर गिरा बिल्ल्डिंग दरासाई हुई पाली नागपुर समेत सात जिलों में आज भी स्कूलों में छुटियां घोषित कर दी गई है राजस्थान में इन इन जिलों में आज 6 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे है।
उत्तर प्रदेश में देखिए 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट वाराणसी में गंगा नदी उफान पर चल रही है 24 घंटों में पांच लोगों की जान गई बिहार नालंदा में तटबंध टूटा 12 गांव में घुसा बाढ़ का पानी भागलपुर में भी बड़ा गंगा नदी का जल स्तर आज भी आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हिमाचल प्रदेश में भी हालात काफी गंभीर चल रहे हैं।
मौसम समाचार बडी खबर
46 लोग ऐसे गायब हो गए जिनका 112 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगाए पंजाब में मानसून की गति अब थोड़ी धीमी पड़ी बंगाल की खाड़ी में दबाव का असर दिखा हालांकि 7 अगस्त के बाद फिर से बारिश के आसर है छत्तीसगढ़ में भी देखिए बिलासपुर में नहर टूटने से खेतों में पानी भरा और वाटरफॉल में डूबने से डिप्टी सीएम साव के भांजे की भी जांच चली गई छह जिलों में आज भी येलो अलर्ट है छत्तीसगढ़ में। आप इस बारिश के मौसम में जरने झील नदी तालाब बांध नहर के आसपास ना जाएं नहाने के लिए ना जाएं खास करके बच्चे बच्चों का विशेष ध्यान रखें है ना राजस्थान के कई इलाकों में बाढ जैसे हालात चल रहे हैं।
स्कूल गरू थानों में पानी भरा क्योंकि दो दिन से कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है और भी अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां क्या रह सकती हैं आज 6 अगस्त को 17 राज्यों में बारिश का अनुमान है।