Weather News Alert : आज के ताजा मौसम समाचार जानने का और मौसम अपडेट में तो देखिए एक तो आज 12 सितंबर को देश के छह राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है और कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है कुछ अलग-अलग राज्यों के मानसून हालात देखिए आप राजस्थान में अजमेर धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट उसके बाद स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित की गई खतरे के निशान के करीब 12 चंबल नदी बनारस नदी में भी दो भाइयों की डूबने से जान चली गई मध्य प्रदेश का मानसून अपडेट है दो किसान टापू पर फंसे कलेक्टर ने आर्मी की मदद मांगी भोपाल में भी पांचवीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
Weather News Alert
भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज छुट्टियां रहेगी जैसे एमपी के अशोक नगर गुना में भी आज छुट्टी की घोषणा की गई है कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे भोपाल में भी नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों में छुट्टियां रहेगी आंगनवाड़ी भी बंद रहेगी मध्य प्रदेश गवालियर के तिगरा डैम के भी सभी सात गेट खोले गए हैं कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया यहां बारिश का, वही देखिए दोस्तों पिछले 48 घंटों की बारिश से छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा जैसे राज्यों में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए सबरी गोदावरी नदियां भी उफान पर चल रही है।
छत्तीसगढ़ का मानसून अपडेट देखिए रायपुर में घर जा रहा है एक युवक भी नदी में बह गया चार राज्यों के रूट बंद है संपर्क टूटा छत्तीसगढ़ से आज भी 10 जिलों में अलर्ट है इधर उत्तर प्रदेश में भी देखिए बुंदेलखंड में जोरदार बारिश हुई झांसी की गलियां तो मानो नदी बन गई यूपी के सात जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद किए गए आज वहीं बिहार में देखिए पटना समेत 26 जिलों में बरसात का अलर्ट है हिमाचल प्रदेश के भी दो जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई।
मौसम विभाग का बडा अलर्ट
आज भी कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट है झारखंड के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट 13 सितंबर को कल आठ जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी है, पंजाब चंडीगढ़ में भी 14 सितंबर से बदलेगा मौसम हालांकि आज कई जिलों में बारिश की संभावना नहीं है और भी अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां क्या रह सकती हैं तो देख सकते हैं आप आज 12 सितंबर को किन-किन में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अन्तर्गत मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मे 12 सेमी से ज्यादा बारिश, वही असम, मेघालय, बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा मे 7 सेमी बारिश का अलर्ट है।