Weather News : भारत के अधिकांश हिस्सों में अगस्त में मॉनसून सक्रिय, कई राज्यों में बारिश मौसम विभाग द्वारा तीन दिनों के मौसम पूर्वानुमान को लेकर खबरे जारी की गई है, जिसके लिए 14 अगस्त है अब से लेकर 16 अगस्त तक कैसा मौसम रहेगा इसकी बात करते हैं अगस्त के महीने में पूरे भारत में खास तौर पर उत्तर और पूर्व तथा मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अच्छी बरसात हुई है। जिसमें राजस्थान भी शामिल है एमपी छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के भी कुछ हिस्सों में ठीक-ठाक बरसात हुई है।
Weather News
अपेक्षाकृत जुलाई के और जून के महीनों की तुलना में दिल्ली में भी बारिश हुई है साथ ही साथ पर्वतीय क्षेत्र जो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर है यहां पर भी बरसात हुई है। अगस्त के महीने में ज्यादातर जगहों पर खासतौर पर राजस्थान के भागों में आप देखें तो यहां पर नॉर्मल बारिश सभी जगहों पर दिखाई पड़ रही है।
अगले 24 घंटो मे 22 राज्यो मे सात दिनो तक बारिश का अलर्ट है, राजस्तान मे बांध टूटा, वही हिमांचल मे 197 सडकें बंद हो चुके है, वही यूपी के भी 15 जिलो मे राजस्थान, हिमाचल मे रेड अलर्ट जारी कर दिया है, क्योकी अगले 7 दिनो मे मौसम बेहत तेजी से बदल रहे है।
मौसम विभाग की चेतावनी
53 नदियो से देश के छह राज्यो मे खतरा मंडरा रहा है, सभी नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इनके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसकी वजह से देश का मानसून ट्रैकर यूपी के 15 जिलो मे बाढ की खबर जारी कर रहे है, वाराणसी मे 65 घाट डुबे, NDRF तैनात कर दी गई है, मध्य प्रदेस मे तालाब फूटा, 20 गांवो मे अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश मे भी 8 जिलो मे बारिश का रेट अलर्ट है, क्योकी 72 प्रतिशत ज्यादा बारिश यहा पर हुई है, वही एमपी के मुरैना मे तालाब फुट गया अफसरो का कहना है, चुहो के बिल के कारण यह हादसा हुआ है। वही मौसम की वजह से पीएम मोदी ने हिंमाचल का दौरा रद्द कर दिया है।
इन राज्यो मे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, पांडुचेरी, दक्षिण कर्नाटक मे भारी बारिस का अलर्ट है, 12 सेंटीमीटर तक पानी गर सकता है। वही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार, यूपी, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, लद्धाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप मे भी बारिश का अनुमान है, यहा 7 सेंटीमीटर तक पानी गिर सकता है।