देशभर मे मानसून को लेकर बडी खबर जारी की गई है, जिसके लिए देश का मानसून ट्रैकर कुछ और ही बता रहा है, ऐसे बडी संख्या मे मौसम विभाग की तरफ से कुछ जरुर खबरो को जारी किया गया है, जिसे सभी राज्यो के लोगो को ध्यान देना जरुरी है, भारत मे बदलते मानसून के कारण कई गाव, शहर, और बडी संख्या मे राज्य प्रभावित हो रहे है, ऐसे मे कुछ जगह जान एवं माल की भी आफत देखने को मिल रही है।
Weather NEWS
देशभर मे केदारनाथ रुट पर 16 दिनो से मलबे मे दबे 3 शव बाहरत निकाले, उत्तर प्रदेश के 250 गांवो मे बाढ जनजीवन अस्त व्यस्थ हो गया है, ग्राउंड रिपोर्ट की बात करें तो कानपूर के आस पास के कई गाव चपेट मे आ चुके है 1300 मकान डुब चुके है, सबसे ज्यादा नदी के आस पास के इलाको मे अधिक संकट देखने को मिल रहा है। वही यूपी मे 15 जिलो मे भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, लखीनपुर के 250 ग्राम सभावो मे बाढ आ चुकी है, 5 दिनो मे प्रदेश के 75 प्रतिशत हिस्से मे बरसात होगी।
मौसम समाचार
वही मध्य प्रदेश मे 19 अगस्त से भारी बारिश का अलर्ट है, आज नीमज मंदसौर मे पानी तेजी से गिरेगा, शिवपुरी की सिधं नदी से 8 लोगो को रेस्क्यू किया गया है, वही राजस्थान मे भी तेज बारिश के चलते पाली मे कार नदी मे बडी धौलपुर मे पार्वती बाध के गेट खोले गए बीकानेर के सुरपुरा गाव मे तीन तीन फीट पानी भर गया है।
हिमाचल के 5 जिलो मे फ्लैश फ्लड की चेतावनी, अगस्त मे सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई वही शिमला मे भारी बारिश के चलते सडके जलमग्न हो चुकी है। पंजाब मानसून की बात करे तो 12 जिलो मे बारिश की संभावनी 15 दिन मे 10 प्रतिशत कम बरसे बादल 10 जिलो मे हालात अभी भी चिंताजनक।
झारखंड मे 17, 18 अगस्त को बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, आज कई जिलो के लिए यलो अलर्ट के साथ साथ 24 घंटे मे सबसे ज्यादा पलामू मे 74 mm बारिश हुई है। 46 बांधो मे 80 प्रतिशत पानी भरा है।
24 घंटो मे भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 17 अगस्त को राजस्थान, जम्मू, उत्तराखं, यूपी, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार, नागालैंड, मणिपुरस बिहार, त्रिपुरा, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, लक्ष्यदीप, कर्नाटक मे बारिश की संभावना है।