दिल्ली पंजाब समेत भारत के कुल 26 राज्यो के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है क्योकी अगले तीन दिन जमकर बारिश होगी ऐसे मे मौसम विभाग द्वारा कुछ जरुरी बिन्दुओ पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसको लेकर आम नागरिक थोडा असमंजस मे है, क्योकी मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनी थोडी खास है, अगर आप जिस किसी भी राज्य से है, तो आपको यह खबर जरुर ध्यान देना चाहिए क्योकी जारी होने वाली सूचना अधिकतर कुछ और राज्यो के लिए भी बडी खबर हो सकती है।
मौमस विभाग की चेतावनी
देश के की हिस्सो मे लगातार भारी बारिश देखने को मिल सकती है, क्योकी IMD ने अगले 5 दिन मौसम विभाग द्वारा बडी भविष्यवाणी की है, जिससे कुछ जगह बादल फटने और जमीन धसने की बडी वजह बताई है। उत्तर प्रदेश, वाराणसी और मथुरा मे जोरदार बरसात हुई जिसके बाद कानपुर के कई गोदाम मे गले तक पानी भर गया है, वही आज 55 जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
हरियाणा राज्य के 7 जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट है, नगर परिषद आफिस मे पानी घुसा पंजाब मे भी भारी बारिश हुई है, और अभी होनी बाकी है।
मौसम विभाग 3 दिन तक भारी बारिश
कीरतपुर मनाली को जाने वाले फोरलेन रेड और पुल धंस चुके है, भारी बारिश के चलते यह समस्या बनी है, छत्तीसगढ के 10 जिलो मे भारी बारिश का यलो एलर्ट है, अब तक 212.6 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जबकी उत्तर प्रदेश मे 51.7MM बारिश अभी और जरुरी है।
मध्य प्रदेस मे 13 जिलो मे भारी बारिस का अलर्ट है, भोपाल, इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलो मे बारिश होनी है, सतना मे 9 घंटे मे 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा। वही हिमाचल प्रदेश मे 115 सडके बंद हो चुकी है, शिमला हाइवे मे मलबा आ चुका है कई इलाको को ब्लैकआउट हो गया है। हिमाचल मे सबसे ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमे फ्लैश फ्लड भी होगे, नदी नालो के आसपास नही जाने की चेतावनी जारी की गई है।